उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा स्कूलों में शिक्षकों का स्थानांतरण एक टेढ़ी खीर रहा है। शिक्षकों का जिले के अंदर स्थानांतरण और अन्तरजनपदीय स्थानांतरण एक मुश्किल कार्य है। अब बेसिक शिक्षा परिषद मुख्यालय ने यह तय किया है कि वर्ष में दो बार शिक्षकों का स्थानांतरण किया जाएगा। इस संबंध में प्रस्ताव शासन को भेज दिया गया है।
महानिदेशक स्कूल शिक्षा, विजय किरन आनंद ने इस प्रस्ताव को शासन में भेजा है। प्रस्ताव के अनुसार शिक्षक को स्थानांतरण के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा। उस ऑनलाइन आवेदन का प्रिंटआउट 15 दिन के अंदर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में जमा करना होगा। एक से डेढ़ महीने में स्थानांतरण प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा। स्थानांतरण वर्ष में दो बार किया जाएगा। एक बार गर्मी में और एक बार जाड़े की छुट्टियों में शिक्षकों को स्थानांतरित किया जाएगा। स्थानांतरित शिक्षकों को एक सप्ताह के भीतर विद्यालय में कार्य भार ग्रहण करना होगा।
उच्च प्राथमिक विद्यालयों में समान विषय और समान पद वाले शिक्षकों का तबादला किया जाएगा। प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षकों के जो तबादले किये जाएंगे उसमे विषय की बाध्यता लागू नहीं होगी। देहात से शहर और शहर से देहात में तबादले नहीं किए जाएंगे। स्थानांतरण ऑनलाइन किया जाएगा। दूसरे शिक्षक भी ऑनलाइन यह देख सकेंगे कि किस शिक्षक ने कहां के लिए आवेदन किया है।
टिप्पणियाँ