गुजरात विधानसभा चुनाव में मतगणना जारी है। बीजेपी को लगातार बढ़त मिल रही है। इस पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी का बयान आया है। उन्होंने कहा कि गुजरात मॉडल को 2000-2001 से लोगों द्वारा समर्थन और स्वीकार किया जा रहा है। हम जो मॉडल देश के सामने पेश कर रहे हैं, उसे स्वीकार किया जा रहा है। मैं गुजरात की जनता और भाजपा को बधाई देता हूं। यह मतदान के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा रिकॉर्ड है।
#GujaratElections | Gujarat model is being endorsed&accepted by people since 2000-2001. The model that we're presenting before the nation is being accepted. I congratulate the people&BJP of Gujarat. It's one of the biggest ever record in polling history: Parliamentary Affairs Min pic.twitter.com/aVOSZ66IOC
— ANI (@ANI) December 8, 2022
गुजरात में शुरुआती रुझानों में बीजेपी को बहुमत मिलता दिख रहा है। अब तक 182 में से करीब 150 सीटों से अधिक पर BJP आगे चल रही है। माना जा रहा है कि गुजरात में इस बार बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी।
बता दें कि गुजरात में आज सुबह आठ बजे मतों की गिनती शुरू है। सबसे पहले पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू की गई। 182 विधानसभा सीटों पर 1621 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होना है। उम्मीदवारों में बीजेपी के 182, कांग्रेस के 179, आम आदमी पार्टी के 181, एआईएमआईएम के 14 और एनसीपी के 2 मैदान में हैं।
टिप्पणियाँ