गुजरात में अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी बीजेपी, बड़े पैमाने पर होगी जीत : पूर्णेश मोदी

लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी है, बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा : हार्दिक पटेल

Published by
WEB DESK

गुजरात के मंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता पूर्णेश मोदी का कहना है कि बीजेपी अपना ही रिकॉर्ड तोड़ेगी। बीजेपी को अधिकतम सीटें और उच्चतम मतदान प्रतिशत मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमारे सभी प्रत्याशी अपने प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशियों से भारी अंतर से आगे होंगे। भाजपा की भारी जीत होगी।

उन्होंने यह भी कहा कि आज दोपहर तक, सब पता चल जाएगा। बीजेपी बहुत बड़े पैमाने पर जीतेगी। बीजेपी विकास के दम पर राजनीति कर रही है।

इधर हार्दिक पटेल का कहना है कि गुजरात में बीजेपी को 135 से 145 सीटें मिलेंगी। भाजपा उम्मीदवार हार्दिक पटेल ने कहा कि गुजरात में काम के आधार पर सरकार बन रही है। पिछले 20 वर्षों में यहां कोई दंगा/आतंकवादी हमला नहीं हुआ। लोग जानते हैं कि बीजेपी उनकी उम्मीदों पर खरी उतरी। वे कमल का बटन दबाते हैं क्योंकि बीजेपी के तहत उनका भविष्य सुरक्षित रहेगा। इसने सुशासन किया और इस भरोसे को मजबूत किया। बता दें कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों पर चुनाव हुए थे, जिनकी आज मतगणना हो रही है।

Share
Leave a Comment

Recent News