गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ रहे हैं। दोनों जगह मतगणना शुरू हो गई है। दोनों राज्यों में अगले पांच साल किसकी सरकार रहेगी, आज पता चल जाएगा।
बताते चलें कि गुजरात विधानसभा के 182 सीटों के लिए दो चरणों में मतदान हुआ था। पहले चरण में 19 जिलों में 89 सीटों पर मतदान हुआ था, जहां 61 पार्टियों के 833 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था। वहीं, दूसरे चरण में 14 जिलों की 93 विधानसभा सीटों पर मतदान हुआ था, जिसमें 788 उम्मीदवार थे। गुजरात में 27 साल से भारतीय जनता पार्टी की सरकार है। वहां किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 92 सीटों पर जीत जरूरी है।
इधर हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की मतगणना भी शुरू हो गई है। 59 जगहों पर 68 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाए गए हैं। बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 12 नवंबर को 68 सीटों पर मतदान हुआ था, जहां करीब 76.44 प्रतिशत वोटिंग हुई थी। बीजेपी और कांग्रेस ने सभी 68 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं। आप 67, बहुजन समाज पार्टी के 53 और माकपा के 11 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इसके अलावा 99 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं।
टिप्पणियाँ