राजस्थान: गहलोत के मंत्री का अश्लील वीडियो वायरल, बीजेपी ने पूछा- क्या मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे

Published by
WEB DESK and Masummba Chaurasia

राजस्थान की कांग्रेस सरकार के एक मंत्री का एक महिला के साथ का वीडियो वायरल हो रहा है। बीजेपी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सालेह मोहम्मद की वीडियो को ट्वीट करते हुए बर्खास्त करने की मांग की है। बीजेपी ने दावा किया है कि अश्लील वीडियो में दिखने वाले गहलोत के मंत्री है। राजस्थान बीजेपी ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ‘अशोक गहलोत जी, ये कोई पहला मौका नहीं है जब आपके मंत्री का किसी महिला के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल हो रहा है।’ इसके अलावा सीएम गहलोत से यह भी सवाल किया कि क्या आप मंत्री सालेह मोहम्मद को बर्खास्त करेंगे या “वोट बैंक” के लालच में छोड़ देंगे?

राजस्थान में अब इस वायरल वीडियो ने सनसनी फैला दी है। बीजेपी के दावे के मुताबिक वीडियो में दिखने वाला शख्स राजस्थन के मंत्री सालहे मोहम्मद हैं और उनके साथ नजर आ रही महिला जोधपुर की है। महिला के साथ मंत्री का कथित वीडियो 58 सेकंड का है, जो कि वीडियो कॉल के दौरान रिकॉर्ड किया गया है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला ने पहले कॉल किया, जिसके फोन की स्क्रिन पर मंत्री का नाम आ रहा है। इसके बाद जैसी ही वीडियो कॉल रिसीव होता है। कुछ सेकेंड के लिए मंत्री का चेहरा नजर आता है। दूसरी तरफ जिस महिला ने कॉल किया गया था, वो अर्द्धनग्न हालत में आपत्तिजनक हरकतें करती नजर आ रही है।

मंत्री सालहे मोहम्मद को धर्म गुरु की पदवी
आपको बता दें कि सालेह मोहम्मद जैसलमेर के पोकरण से कांग्रेस के विधायक हैं। और वर्तमान में गहलोत सरकार के अंदर अल्पसंख्यक मामलों, वक्फ और जन अभाव अभियोग निकारण मंत्री हैं। पिता गाजी फकीर की मृत्यु के बाद उनको धर्म गुरु की पदवी मिली थी। बता दें कि गाजी फकीर में बाड़मेर जैसलमेर में रहने वाले सिंधी मुसलमानों में बहुत मान्यता है। जैसलमेर-बाड़मेर के साथ ही पाकिस्तान में रहने वाले सिंधी मुसलमानों में गाजी फकीर की बड़ी प्रसिद्धि थी।

बीजेपी नेता अमित मालवीय ने साधा निशाना
बीजेपी नेताओं और पार्टी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए लिखा कि सालेह मोहम्मद मुस्लिम समाज के धर्म गुरु और केबिनेट मंत्री रह चुके गाजी फकीर, जिनका अब निधन हो चुका है, उनका बेटा है। उन्हीं के कहने पर सालेह को मंत्री बनाया गया था। परिवार की पहुँच सोनिया गांधी तक है। अशोक गहलोत कुछ नहीं कर पायेंगे, ऐसा लगता है।

Share
Leave a Comment