सुप्रीम कोर्ट के मोबाइल ऐप्लिकेशन का नया एंड्रायड वर्जन 2.0 बुधवार को लॉन्च किया गया। चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ ने बताया कि इस ऐप को गूगल प्ले से डाउनलोड किया जा सकता है। चीफ जस्टिस के मुताबिक इस ऐप्लिकेशन का आईओएस वर्जन अगले हफ्ते आएगा। इस ऐप्लिकेशन के जरिये सरकारी विभागों के विधि अधिकारी और वकील अपने लंबित मामलों को ट्रैक कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें लॉगिन करना होगा।
बता दें कि यह एप कोरोना महामारी के दौरान तत्कालीन सीजेआई एनवी रमना ने कुछ मीडियाकर्मियों को अदालती कार्यवाही को आसानी से वर्चुअली देख पाने के लिए लॉन्च किया था। सीजेआई ने बताया कि एप के नए वर्जन से सरकारी विभाग अब अपने लंबित मामलों को देख सकते हैं।
मिलेंगे कई नए फीचर्स
बता दें कि यह एप वकीलों और अधिवक्ताओं के रिकॉर्ड, अदालती कार्यवाही आदि के अलावा, केंद्र सरकार के विभिन्न केंद्रीय मंत्रालय विभाग के नोडल अधिकारी सुप्रीम कोर्ट में दायर अपने मामलों, उनकी स्थिति, कोर्ट या विभाग के आदेशों, निर्णय और दायर किए गए किसी भी विविध दस्तावेज आदि को देख सकते हैं। वे इस ऐप्लिकेशन के माध्यम से लॉग-इन करके अदालती कार्यवाही देख सकेंगे। हालांकि यह एप अभी आम नागरिकों के लिए इस्तेमाल के लिए नहीं है।
टिप्पणियाँ