नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब में ड्रग्स और नकली शराब के बढ़ते चलन पर चिंता जाहिर की है। कोर्ट ने कहा कि ये लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है। हालात ये है कि पंजाब के हर मोहल्ले में शराब की भट्ठी है।
कोर्ट ने कहा कि अगर कोई पड़ोसी देश भारत को खत्म करना चाहता है तो उसके लिए युवाओं को इस जाल में फंसा कर ऐसा करना बहुत आसान है। कोर्ट ने पंजाब सरकार से कहा कि सिर्फ लोगों से हर्जाना वसूलना ही एकमात्र समाधान नहीं है। दो साल में 34,767 एफआईआर दर्ज हुई हैं। क्या ये हैरान कर देने वाला नहीं है लेकिन उस पर कार्रवाई क्या हुई । कोर्ट ने पंजाब सरकार से इसको रोकने के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तृत हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया।
टिप्पणियाँ