बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपना सबसे बड़ा फैसला शराबबंदी को बताते हैं। लेकिन जिनके कंधों पर शराबबंदी का जिम्मा है, वही शराब पी रहे हैं। पटना स्थित आबकारी विभाग की हाजत में 5 कैदी शराब पीते हुए पकड़े गए। अब इन्हें जेल भेज दिया गया है। इनका सहयोग करने वाले पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिरी है।
बता दें कि राजधानी पटना के पालीगंज में शराब पीने के जुर्म में बिक्रम निवासी कुंदन कुमार व चंदन कुमार, मंझौली निवासी रामजी मांझी व संजय मांझी तथा लालाभ दासारा निवासी शहंशाह अंसारी को पकड़ा गया था। जब पुलिस इनको थाने में लेकर आई तो इन लोगों ने थाने में भी शराब पार्टी की। जब नशा सर चढ़कर बोलने लगा तो इनमें से एक कैदी ने अपने मोबाइल से पार्टी का वीडियो बनाया और एएसपी के मोबाइल पर भेज दिया। यह वीडियो मिलते ही एएसपी चौंक गए। इसके बाद पालीगंज के एएसपी अवधेश किशोर दीक्षित ने नगर थानाध्यक्ष विजय गुप्ता के नेतृत्व में एक टीम बनाई। टीम ने कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग की हाजत पर छापा मारा। घटनास्थल से पुलिस को 5 लीटर शराब भी मिली है। पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके साथ ड्यूटी पर तैनात 2 सिपाही सीताराम मंडल और छोटेलाल मंडल को भी लापरवाही बरतने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ