एसएसपी दलीप सिंह कुंवर बीती रात बैरियर चेकिंग कर रहे थे इसी दौरान एक कार को पुलिस कर्मियों ने रुकने का इशारा किया। चालक ने बैरियर को टक्कर मारते हुए कार भगा दी, पुलिस दल ने आगे जाकर कार रुकवा ली। एसएसपी ने जब पूछताछ की तो कार चलाने वाला फैजान निकला और लड़की हिंदू। ये दोनो हरिद्वार से देहरादून घूमने आए थे।
एसएसपी दलीप सिंह ने अपने एक सिपाही से लड़की के घर वालों को फोन कर इस पूरी घटना की जानकारी देने को कहा। साथ ही, उन्होंने यह भी कहा, “बाद में ये लोग तमाशा करेंगे कि दूसरी कॉम्युनिटी का लड़का, हमारी लड़की को भगा ले गया।” एसएसपी के कहने पर पुलिसकर्मी निकिता से उसके घरवालों को नंबर लेकर, पूरी जानकारी दी।
लड़की फैजान को अपना दोस्त बता रही थी और इस बारे में उसके अभिभावक को कोई जानकारी नहीं थी। एसएसपी के निर्देश पर दोनो का मेडिकल करवाया गया। संदेह यही था कि दोनो नशे में थे। इस सारे घटना क्रम का पुलिस ने भी वीडियो बनाया और वहां खड़े मीडिया कर्मियों ने भी वीडियो बनाया जोकि इस समय वायरल हो रहा है।
वीडियो में ही, इस पूरे घटनाक्रम पर एसएसपी देहरादून दलीप सिंह कुंवर भी ये कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि लड़की हिंदू है और लड़का मुस्लिम (दूसरी कम्युनिटी का) है। निकिता और फैजान को जब देहरादून पुलिस ने रोका तब फैजान शराब के नशे में झूम रहा था। पुलिस ने ड्रिंक एंड ड्राइव के आरोप में चालान भी किया है।
जानकारी के मुताबिक एसएसपी ने बाद में लड़की के अभिभावकों के वहां पहुंचने पर उसे निजी मुचलके पर छोड़ने के आदेश जारी किया। जबकि फैजान का चालान कर उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया है।
टिप्पणियाँ