सीमा सुरक्षा बल ने एक ही रात में पाकिस्तान से आए दो ड्रोनों को मार गिराया और भारी मात्रा में हेरोइन बरामद की। जहां पहली घटना में अमृतसर के पास सीमा सुरक्षा बल की दो महिला कांस्टेबलों ने यह उपलब्धि हासिल की तो दूसरी घटना तरनतारन में हुई। इन दोनों मामलों में सीसुब के जवानों ने तकरीबन 14 किलोग्राम हेरोइन की खेप भी बरामद की है।
जिला तरनतारन के खेमकरण की भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीओपी हरभजन पर गश्त कर रहे 101 बटालियन के जवानों ने दूसरा ड्रोन गिराया है। सोमवार की देर रात्रि पाकिस्तान की तरफ से भारतीय क्षेत्र में ड्रोन घुस आया। कई राउंड फायरिंग के बाद आवाज बंद हो गई। लगभग सुबह के 12 बजे के करीब सरहद के पास एक किसान के खेत से ड्रोन बरामद हुआ। सर्च के दौरान साढ़े सात किलोग्राम हेरोइन भी जब्त की गई है।
जवानों ने अमृतसर में गिराए गए ड्रोन के साथ हेरोइन के 3 पैकेट्स को कब्जे में ले लिया है। तीनों पैकेट्स में 3.110 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद कर ली गई है। वहीं, तरनतारन में गिराए गए ड्रोन से तकरीबन 11 किलोग्राम हेरोइन की खेप बरामद हुई है। बरामद हेरोइन की अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत करोड़ों में बताई जा रही है।
टिप्पणियाँ