गत नवंबर तक जयपुर के जामडोली स्थित केशव विद्यापीठ में तीन दिवसीय समन्वय वर्ग आयोजित हुआ। इसमें 35 विविध संगठनों के करीब 350 प्रमुख कार्यकर्ता शामिल हुए। 20 नवंबर को वर्ग का समापन हुआ।
इस अवसर पर सह सरकार्यवाह श्री अरुण कुमार ने कहा कि हमें दोषों से मुक्त और गुणों से युक्त समाज का निर्माण करना है।
समाज परिवर्तन इच्छा से नहीं, आचरण से आता है। इसलिए समाज का आचरण और स्वभाव बदलना पड़ता है। हमें इसी दिशा में काम करना है। उन्होंने कहा कि पर्यावरण संरक्षण आज की आवश्यकता है।
समाज भी इसमें सहभागी बन रहा है। गांव तक पेड़ और पानी संरक्षण और प्लास्टिक के बढ़ते उपयोग को कैसे ठीक कर सकते हैं, इस पर काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा जन्म समाज को जोड़ने के लिए हुआ है। इसके लिए हमें सतत काम करना है।
टिप्पणियाँ