जयपुर के सांध्य समाचार पत्र ‘महानगर टाइम्स’ के 25 वर्ष पूरे होने पर राज्यपाल कलराज मिश्र के सान्निध्य में आयोजित रजत महोत्सव समाज और मीडिया के परस्पर संबंधों को पुनर्परिभाषित करने का अवसर बन गया। जयपुर के बिड़ला ऑडिटोरियम में 23 नवम्बर को हुए कार्यक्रम में केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर मुख्य अतिथि रहे और राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय संघचालक डॉ. रमेश अग्रवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों के गणमान्य नागरिक इस अवसर के साक्षी बने।
समारोह में अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के कारण उदयपुर में आतंकी घटना के शिकार बने कन्हैयालाल साहू को मरणोपरांत राष्ट्रीय समरसता सम्मान से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार लेने के लिए कन्हैयालाल की पत्नी जशोदा देवी को आमंत्रित किया गया था, जो पहली बार किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल हुईं। राजस्थान के करौली में नव संवत्सर के अवसर पर रैली के दौरान शुरू हुई हिंसा और आगजनी के माहौल में अपनी जान पर खेलकर महिलाओं और मासूम की जान बचाने वाले पुलिसकर्मी नेत्रेश शर्मा को राष्ट्रीय शौर्य सम्मान प्रदान किया गया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक धनप्रकाश त्यागी की प्रेरणा से सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय होकर आर्थिक-सामाजिक पिछ्ड़ेपन और कुपोषण से पीड़ित हजारों बच्चों को सेवा भारती बाल विद्यालय के माध्यम से शिक्षित, संस्कारित और कार्यकुशल बनाने वाली विमला कुमावत को राष्ट्रीय सेवा सम्मान दिया गया।
टिप्पणियाँ