उड़ता पंजाब फिल्म में लोगों ने जिस हवेलियां गांव को देखा, वहां से आज पुलिस ने 2 किलो हेरोइन व 8 पिस्तौल बरामद किए हैं। भारत की सीमा पर बसे हवेलियां गांव का तस्कर परमजीत सिंह पम्मा इस खेप की डिलीवरी देने जा रहा था तभी एसटीएफ ने उसे दबोच लिया।
पम्मा की कार से पुलिस को आठ विदेशी पिस्तौल और 2 किलोग्राम हेरोइन मिली। जो पिस्तौल बरामद की गईं वह चीन ओर तुर्किए में बनी हैं। इसके अलावा 14 मैगजीन, 9 एमएम के 21 और 39 बोर के 42 कारतूस भी बरामद हुए। हेरोइन और हथियार कंटीले तारों के पार से ड्रोन के माध्यम से भेजे गए थे। भारत-पाकिस्तान सरहद के नजदीक बसे तरनतारन जिले का हवेलियां गांव हथियारों और ड्रग तस्करी के लिए कुख्यात है। पंजाब में ड्रग की समस्या पर बनी बॉलीवुड की फिल्म उड़ता पंजाब में भी ये गांव दिखाया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि रविवार को गिरफ्तार किया गया परमजीत सिंह पम्मा हवेलियां गांव का ही रहने वाला है। पम्मा का पूरा कुनबा स्मगलिंग में लगा है। पाकिस्तान से 535 किलो हेरोइन की जो खेप आई थी, उसका मुख्य आरोपी बुल्गारिया में बैठा इकबाल सिंह उर्फ शेरा परमजीत सिंह पम्मा का ही रिश्तेदार है। इसके अलावा उसी खेप में नामजद बिल्ला सरपंच भी पम्मा का रिश्तेदार है।
नशे की पकड़ी गई कंसाइनमेंट दुबई में बैठे हरियाणा के कुलदीप सिंह ने पाकिस्तान के रास्ते भिजवाई थी। अधिकारियों ने बताया कि पम्मा की कुलदीप सिंह से पहली मुलाकात हिसार जेल में हुई। उस समय पम्मा जाली करेंसी के मामले में हिसार जेल में बंद था। जेल से छूटने के बाद कुलदीप सिंह दुबई में बस चुका है। उसी ने पाकिस्तान में मौजूद अपने नेटवर्क का इस्तेमाल करते हुए ड्रोन के जरिये ड्रग और हथियारों की डिलीवरी सरहदी इलाके में करवाई।
पाकिस्तान में बैठे स्मगलरों ने ड्रोन के जरिये भारत-पाक सरहद पर रमदास सेक्टर में पिछली रात हेरोइन और हथियार पहुंचाए। बॉर्डर पर इस कंसाइनमेंट को रिसीव करने वाले मॉड्यूल ने इसे हवेलियां के पम्मा को सौंप दिया।
टिप्पणियाँ