श्री काशी विश्वनाथ धाम को देखने और बाबा के दर्शन के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु आ रहे हैं। दिव्य धाम के लोकार्पण के साल भर के अंदर ही 11 करोड़ श्रद्धालुओं ने बाबा के यहां मत्था टेका। करीब 27 करोड़ से अधिक का चढ़ावा भी चढ़ा। खास बात है कि डिजिटल पेमेंट के जरिए चढ़ावा काफी आया है।
मंदिर के कार्यपालक अधिकारी सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि 13 दिसंबर 2021 को प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने दिव्य धाम का लोकार्पण किया था। इसके बाद ही श्रद्धालुओं की संख्या में कई गुना वृद्धि हो गई। सावन के महीने में सवा करोड़ से ज्यादा भक्तों ने बाबा के दर्शन किए थे। 5 करोड़ रुपए से ज्यादा चढ़ावा आया था।
श्री काशी विश्वनाथ धाम के मुख्य कार्यपालक अधिकारी ने बताया कि 33 भवनों एवं अन्य उपयोगी भवनों, मार्गों और स्थलों में से 14 भवनों व अन्य जन उपयोगी स्थलों में गतिविधियां शुरू हो गई हैं जबकि शेष भवनों को भी जल्दी क्रियाशील कर दिया जाएगा। सीएम योगी की निगरानी में विस्तार के लिए विश्वनाथ धाम में अत्याधुनिक सुविधा युक्त भवनों का निर्माण हुआ है। मोक्ष की कामना से लेकर, सुरक्षा, खान पान, धार्मिक व सामाजिक आयोजन, यात्री सुविधा केंद्र, वाराणसी गैलरी, भोगशाला जैसे कई भवन श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए गए हैं। मालूम हो कि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर लगभग तीन हज़ार वर्ग फुट से विस्तार लेकर लगभग 5 लाख वर्ग फुट के विशाल क्षेत्र में परिवर्तित हो चुका है।
मुमुक्षु भवन मोक्ष की मनोकामना के लिए आने वालों के लिए अन्नपूर्णा भवन, बाबा के प्रसाद के लिए, पिनाक व नीलकंठ पवेलियन सुरक्षा और प्रशासनिक व्यवस्था के लिए, विश्वनाथ द्वार (गोदौलिया गेट), शक्ति भवन, (यूटिलिटी भवन) शौचालय, गंगा दर्शनम (गंगा व्यूइंग गैलरी), ललिता घाट (ललिता पथ) जलसेन पथ (रैंप बिल्डिंग) केदार भवन, ओंकारेश्वर भवन, (यात्री सुविधा केंद्र &2) शुरू हो चुका है। इसके साथ ही शंकराचार्य चौक (मंदिर चौक) व भैरवनाथ द्वार (गंगा प्रवेश द्वार) का काम भी पूरा हो चुका है।
टूरिस्ट फैसिलिटेशन सेंटर- महाकालेश्वर भवन, अमृत भवन (जलपान केंद्र), मानसरोवर (कैफे बिल्डिंग) गंगा दर्शनम, (व्यइंग गैलरी) एम्पोरियम, रामेश्वर भवन (सिटी म्यूजियम), सोमनाथ भवन (वाराणसी गैलरी), घृष्णेश्वर भवन (स्पिरिचुअल बुक स्टोर), व्यास भवन (वैदिक केंद्र) भीमाशंकर अतिथि गृह (गेस्ट हाउस) त्र्यंबकेश्वर भवन (मल्टीपर्पज हॉल) कार्तिकेय वाटिका (गोयनका छात्रावास) अमरनाथ संकुल (ब्लॉक 2) जल्द ही शुरू दर्शनार्थियों की सुविधा के लिए खुल जाएगा।
टिप्पणियाँ