दिल्ली में हुई श्रद्धा हत्याकांड को लेकर देशभर के लोगों में आक्रोश है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली उस वारदात पर छात्रा की एक कविता सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। छात्रा अपने स्कूल में कविता के माध्यम से लड़कियों को जागरूक कर रही है और कह रही है कि हमें किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। बिना सच्चाई जाने किसी पर भी भरोसा नहीं कर लेना चाहिए।
Viral on WA.. pic.twitter.com/XjKeWtp2oq
— 🦁 (@AndColorPockeT) November 23, 2022
लड़की कह रही है कि श्रद्धा हत्याकांड से हमें सीख मिलती है कि हमें अपने माता-पिता की आज्ञा का पालन करना चाहिए। छात्रा ने कहा कि श्रद्धा के साथ जो कुछ भी हुआ उसे वह अपने कविता के माध्यम से कह रही है।
‘बहकों मत न बेटियों, कुल को मसझो खास, 35 टुकड़ों में कटा श्रद्धा का विश्वास।
भरोसा मत न कीजिए सब पर आंखें मीच, स्वर्ण म्रिग के भेष में आ सकता मारीचि।
मां-बाप के हृदय से गर निकलेगी आह, कभी सफल होगा नहीं ऐसा प्रेम विवाह।
आधुनिकता के समर्थन को इतना रखना याद, बिन मर्यादा आचरण बिगड़ेगी औलाद।
जीवन स्वतंत्र आपका करिए फैसला आप, पर ऐसा कुछ न कीजिए मुंह छिपाए मां-बाप।
घर-आंगन की गौरैया कुल की इज्जत आप, सावधान रहना जरा, षड्यंत्रों को भाप।
बॉलीवुड की गंदगी खत्म किए संस्कार, जालसाज अच्छा लगे बुरा लगे परिवार।
जब कभी तन पर चढ़े अंधा इश्क खुमार, इस दरिंदगी को याद तुम कर लेना एक बार ।
नारी तुम श्रद्धा रहो न घर उपयोगी चीज, फिर किसकी औकात जो काट रखे उम्हें फ्रीज।
संस्कारों की सराहना कुकृत्य धिक्कारों आज, आने वाली पीढ़ियां करेंगी तुम पर नाज।’
छात्रा के इस कविता की लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। सचमुच समाज को यह कविता बहुत कुछ सीख दे रही है। वीडियो को लगातार लाइक, शेयर किया जा रहा है।
बता दें कि आरोपी आफताब ने बीते दिनों हिंदू लड़की श्रद्धा को लव जिहाद का शिकार बनाया, फिर मुंबई से उसे दिल्ली लेकर आया। यहां उसकी हत्या करके उसके शव को 35 टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रख दिया। उसके बाद शव के एक-एक टुकड़े को रात में ठिकाने लगाता रहा। करीब 6 महीने बाद उसके हत्या का खुलासा हुआ। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। वारदात को लेकर लगातार हैरान करने वाले खुलासे हो रहे हैं।
टिप्पणियाँ