बॉलीवुड अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पर सेना का आरोप लगा। मामला बढ़ा तो उन्होंने माफी मांग ली। उत्तरी सेना के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने मंगलवार को कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को वापस लेने जैसे आदेशों को पूरा करने के लिए तैयार है। इसी बयान को कोट करते हुए ऋचा चड्ढा ने ट्विटर पर लिखा, ‘गलवान हाय कह रहा है’। इसके बाद लोगों ने ऋचा की जमकर आलोचना की। सोशल मीडिया यूजर्स उन्हें देशद्रोही तक कहा। वहीं अब ऋचा चड्ढा ने अपने इस ट्वीट को लेकर माफी मांग ली।
ऋचा चड्ढा ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा-‘मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी। अगर मेरे कहे तीन शब्दों से किसी को ठेस पहुंची हो तो मैं माफी मांगती हूं। अगर अनजाने में भी मेरे शब्दों ने किसी की भावनाओं को ट्रिगर किया तो मैं उसके लिए माफी मांगती हूँ। मेरे नाना जी खुद फौज में लेफ्टिनेंट कर्नल की पोस्ट पर थे। 1960 में भारत-चीन की लड़ाई में उनके पैर में गोली लगी थी। मेरे मामा जी भी पैराट्रूपर थे। ये मेरे खून में है। अगर सेना में कोई शहीद होता है तो उससे पूरी फैमिली अफेक्ट होती है। यहां तक कि अगर कोई सेना में घायल होता है तो भी वह बहुत दर्दनाक होता है। ये मेरे लिए एक भावनात्मक मुद्दा है।’
उल्लेखनीय है कि साल 2020 में भारतीय सेना और चीन के सैनिकों के बीच गलवान में झड़प हुई थी। इस झड़प में 20 भारतीय सैनिक बलिदान हो गए थे।
टिप्पणियाँ