गुजरात में हुए मोरबी पुल हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य में सभी पुलों की सुरक्षा संबंधी जांच के आदेश जारी किए थे। इन पुलों की ऑडिट रिपोर्ट सरकार को मिल गई है, जिसमें बताया गया है कि राज्य में 36 पुल जर्जर अवस्था में हैं और इन्हें सुरक्षा की दृष्टि से खतरनाक घोषित कर दिया जाए।
जानकारी के मुताबिक टिहरी जिले में आठ, उधम सिंह नगर में पांच, हरिद्वार में तीन, देहरादून, पिथोरागढ़, चमोली, रुद्रप्रयाग में एक-एक पुल असुरक्षित पाए गए हैं। सबसे ज्यादा 16 खतरनाक पुल पौड़ी जिले में पाए गए हैं। राज्य में कुल पुलों की संख्या 3262 है, जिनमें पीडब्ल्यूडी ने 2618 पुलों का निरीक्षण कर अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपी है। शेष पुल बीआरओ के पास है।
जानकारी के मुताबिक पीडब्ल्यूडी ने सरकार को इन खतरनाक पुलों के स्थान पर नए पुल बनाए जाने की सिफारिश की है। माना जा रहा है कि राज्य सरकार जल्द ही इनकी टेंडर प्रक्रिया शुरू करेगी।
टिप्पणियाँ