नई दिल्ली। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) का सर्वर बुधवार सुबह से डाउन रहा, जिसके चलते अस्पताल के कई कार्य प्रभावित हुए। एम्स ने साइबर हमले की आशंका जताई है।
बुधवार को दिल्ली एम्स के ई-अस्पताल का सर्वर सुबह सात बजे से बंद हो गया, जिसके चलते ओपीडी और सैंपल कलेक्शन सेवाएं प्रभावित रहीं। इस संबंध में दिल्ली एम्स ने एक बयान जारी कर कहा कि आज एम्स, नई दिल्ली में उपयोग किए जा रहे राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र के ई-अस्पताल का सर्वर डाउन हो गया था, जिसके कारण स्मार्ट लैब, बिलिंग, रिपोर्ट, अपॉइंटमेंट सिस्टम आदि सहित कई सेवाएं प्रभावित रही हैं।
एम्स ने अपने बयान में कहा कि यह एक साइबर हमला हो सकता है। इसलिए एम्स प्रशासन संबंधित विभागों के संपर्क में है और मामले की जांच की जा रही है। एम्स ने अपने बयान में कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाएं पुन: न हों इसके लिए भी तैयारी की जा रही है। खबर लिखे जाने तक एम्स प्रशासन सर्वर को बहाल करने की कोशिश में जुटा था।
टिप्पणियाँ