विगत पांच वर्षों से लगातार माफिया अतीक अहमद के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। अलग-अलग जगहों पर स्थित संपत्तियों को जब्त किया जा चुका है। आज बुधवार को दिन में तीन बजे अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई होने जा रही है। गैंगस्टर के तहत दर्ज मामले को लेकर एक अरब 28 करोड़ की बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया जाएगा। यह संपत्ति प्रयागराज जनपद के झूंसी थाना अंतर्गत हवेलिया मोहल्ले में स्थित है। इस संपत्ति को अतीक अहमद ने अपने परिजनों एवं रिश्तेदारों के नाम पर खरीदा था।
कुछ दिन पहले पुलिस के संज्ञान में आया कि प्रयागराज जनपद के झूंसी थाना अंतर्गत हवेलिया मोहल्ले में एक अरब 28 करोड़ रुपये की संपत्ति है। अतीक अहमद ने उस संपत्ति को अपने परिजनों और कुछ रिश्तेदारों के नाम पर खरीदा था। राजस्व विभाग से जब इस मामले में सहायता ली गई तब यह मामला संज्ञान में आया कि अतीक अहमद की संपत्ति झूंसी में भी है।
यह मामला संज्ञान में आने के बाद थाना धूमनगंज की पुलिस ने इस समाप्ति को जब्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी। जिलाधिकारी की अनुमति मिल जाने के बाद आज दिन में इस संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि अतीक अहमद की 1 अरब 28 करोड़ की संपत्ति को कुर्क करने का आदेश प्राप्त हो गया है। बता दें कि अतीक अहमद और उसके रिश्तेदारों की करीब पांच सौ करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त की जा चुकी है।
टिप्पणियाँ