ईरान : एक्ट्रेस ने हिजाब उतारकर सोशल मीडिया पर शेयर किया वीडियो, पुलिस ने किया गिरफ्तार

Published by
WEB DESK

ईरान में हिजाब के विरोध में लगातार प्रदर्शन जारी है। इसी बीच सार्वजनिक रूप से हिजाब हटाने के आरोप में पुलिस ने एक प्रसिद्ध अभिनेत्री को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि उसने हिजाब के बिना एक वीडियो शेयर किया था।

जानकारी के मुताबिक 52 वर्षीय फिल्म स्टार ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उसने हिजाब नहीं पहना है। इसलिए पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई की है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेत्री ने हिजाब के खिलाफ जारी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में ऐसा किया है। उसने हिजाब हटाते हुए एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिया।

सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, ‘शायद यह मेरी आखिरी पोस्ट होगी। इस पल से मेरे साथ जो कुछ भी होता है, जान लें कि हमेशा की तरह…मैं अपनी आखिरी सांस तक ईरानी लोगों के साथ हूं।’ एक्ट्रेस हेंगामेह गजियानी का वीडियो देखकर ऐसा लग रहा है कि वो किसी शॉपिंग स्ट्रीट पर हैं और उन्होंने हिजाब नहीं पहन रखा है और फिर अपने बालों को बांधती हुई दिखाई देती हैं।

बता दें कि हिजाब के विरोध में प्रदर्शन करने पर 22 वर्षीय छात्रा महसा अमिनी को पुलिस ने हिरासत में लिया था, उसके बाद पुलिस हिरासत में ही 17 सितंबर को छात्रा की मौत हो गई थी, जिसके बाद से ईरान में विरोध-प्रदर्शन और तेज हो गया, जो अभी भी जारी है। वहां पिछले दो महीने में कम से कम 344 लोगों की जान गई है, जबकि 15,820 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Share
Leave a Comment

Recent News