यूपी के मुरादाबाद में मैनाठेर थाना पुलिस ने गोकशी के मामले में वांछित चल रहे दो आरोपियों को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों ने गन्ने के खेत में गोकशों को काटा था। पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए थे।
मैनाठेर थाना प्रभारी तेजवीर सिंह ने बताया कि एक अक्टूबर को उप निरीक्षक मनोज कुमार की टीम ने थाना क्षेत्र के गांव मिलक लालपुर गंगवारी में मुखबिर की सूचना पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान वहां स्थित ईदगाह के पास गन्ने के खेत में कुछ लोग गोवंशों को काट रहे थे। आरोपियों ने कुछ जिंदा पशुओं के पैरों को बांध रखा था और उनको भी काटने की तैयारी में थे।
पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही आरोपी मौके से फरार हो गए थे। इस मामले में मिलक लालपुर गंगवारी में निवास गुलाम नबी, अनस, मुशर्रफ, भूरा, सरफराज सहित सात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। शनिवार को पुलिस उपनिरीक्षक सौरव यादव ने पुलिस टीम के साथ आरोपित मिलक लालपुर गंगवारी वारी निवासी गुलाम नबी और भूरा को गिरफ्तार कर लिया।
टिप्पणियाँ