अगले साल जी-20 देशों के डेलीगेट्स यूपी के चार शहरों में करेंगे बैठक

विदेश मंत्रालय ने जारी की चिट्ठी, पर्यटन स्थलों में व्यवस्था बनाने के निर्देश

Published by
विशेष संवाददाता

भारत अगले सत्र से जी-20 देशों के ग्रुप की मेजबानी करने जा रहा है। दुनिया के बीस प्रमुख देशों के प्रमुखों के साथ आर्थिक और सामाजिक क्षेत्र के विशेषज्ञ भारत में भविष्य की योजनाओं पर विचार मंथन करने आएंगे।

जानकारी के मुताबिक साल भर चलने वाले सम्मेलनों के लिए भारत सरकार ने अभी से व्यवस्थाएं जुटानी शुरू कर दी है, ताकि विदेशी मेहमानों को कोई दिक्कत नहीं आए। यूपी के लखनऊ, नोएडा, बनारस और आगरा को भी जी-20 की बैठकों के लिए चुना गया है।आगरा में ताजमहल, फतेहपुर सीकरी और अन्य स्थानों पर भ्रमण करने ये डेलीगेट्स आने वाले हैं, जिसके लिए आगरा प्रशासन और एएसआई को विदेश मंत्रालय की चिट्ठी मिल गई है।

जानकारी के मुताबिक अगले साल 9 से 12 सितंबर तक आगरा में विदेशी मेहमान रहेंगे, जिनमे राष्ट्रों के प्रमुख भी रहेंगे। मेहमानों का बनारस घाट भी जाने का कार्यक्रम है, नोएडा और लखनऊ में आर्थिक विशेषज्ञों की बैठकें प्रस्तावित हैं। जानकारी के अनुसार जी-20 के अगले एक साल में सौ से अधिक बैठकों का आयोजन किया जाना है।

Share
Leave a Comment