अब यूपी के कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए भी सफारी शुरू हो गई है। दस साल की जद्दोजहद के बाद एनटीसीए से इसकी अनुमति मिल जाने के बाद पर्यटकों की पहली जिप्सी को पार्क में प्रवेश मिला। यह अमानगढ़ कॉर्बेट टाइगर रिजर्व का ही एक फॉरेस्ट डिवीजन है, जो यूपी के बिजनौर जिले में पड़ता है।
यूपी सरकार यहां से टाइगर टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए कई सालों से प्रयासरत थी। नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी से अनुमति मिल जाने के बाद वन विभाग ने यहां दिन में सफारी की अनुमति दे दी है। रोजाना अभी चालीस पर्यटक वाहन ही जंगल जा सकेंगे। टाइगर रिजर्व का अमानगढ़ गेट खुल जाने से बिजनौर क्षेत्र में पर्यटन खासतौर पर होटल रिजॉर्ट कारोबारियों के साथ-साथ स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिलेगा।
वन संरक्षक रमेश चंद्रा, डीएफओ अनिल पटेल ने पहली पर्यटक जिप्सी भेज कर पर्यटन सीजन की शुरुआत की। जंगल के भीतर पर्यटकों के रात्रि प्रवास को अभी अनुमति नहीं दी गई है, लेकिन माना जा रहा है ये सुविधा भी जल्द ही मिल जाएगी। अमानगढ़ यूपी का चौथा टाइगर रिजर्व है। पीलीभीत, दुधवा, कर्तनियाघाट पहले से बाघों के लिए संरक्षित क्षेत्र है, जहां टाइगर सफारी चलती है।
टिप्पणियाँ