दिल्ली नगर निगम चुनाव तैयारी के बीच आम आदमी पार्टी को बड़ा झटका लगा है। भ्रष्टाचार निरोधक शाखा ने आज सुबह आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए और साले समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया है। एसीबी ने यह गिरफ्तारी टिकट के एवज में पैसे लेने के आरोप में मॉडल टाउन से की है। खबर है कि एसीबी जल्द ही विधायक राजेश को भी गिरफ्तार करेगी।
मॉडल टाउन दिल्ली का विधायक ने MCD टिकट बेचने के लिए अपने साले के माध्यम से पैसे लिये
विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी का साला और पीए दोनों को ACB ने अरेस्ट कर लिया है
AAP के कई विधायकों की पैसों की डील की ऑडियो रिकॉर्डिंग ACB के पास
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) November 16, 2022
जानकारी के अनुसार आप विधायक अखिलेश पति त्रिपाठी के पीए शिव शंकर पांडे और साले ओम सिंह और सहयोगी प्रिंस रघुवंशी पर गोपाल खारी नामक शख्स से 90 लाख रुपये लेने का आरोप है। इसके एवज में इन्होंने दिल्ली एमसीडी चुनाव 2022 में गोपाल खारी को कमला नगर वार्ड से टिकट देने का आश्वासन दिया था। इसकी शिकायत गोपाल ने एसीबी से की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
‘आप’ के दाग ‘अच्छे’ हैं जी ! ये ‘कट्टर ईमानदार दाग’ हैं जी !
बताया जा रहा है कि इन लोगों ने कमला नगर महिला सुरक्षित सीट से गोपाल खारी की पत्नी को टिकट देने की बात कही थी। इसके लिए तैयारी भी शुरू हो गई थी। पोस्टर भी छपवा लिए थे। जांच से पता चला है कि 35 लाख अखिलेश ने और 20 लाख रुपये वजीरपुर के विधायक राजेश गुप्ता ने लिए थे। खबर है कि रिश्वत में लिए गए पैसों में से 33 लाख बरामद हुए हैं।
टिप्पणियाँ