अमेरिका में इस वक्त हर एक की जबान पर यही है कि क्या बाइडेन दूसरी बार राष्ट्रपति के चुनाव में उतरेंगे। इसके पीछे मध्यावधि चुनाव में डेमोक्रेट्स की नाजुक स्थिति जिम्मेदार है। इस चुनाव में रिपब्लिकंस में नया जोश भरता दिखाई दे रहा है। हालांकि चुनाव के नतीजे अभी नहीं आए हैं इसलिए सीनेट पर कौन धमक दिखाएगा, इसे लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं।
अमेरिका की 435 सीटों वाले सदन में बहुमत के लिए 218 सीटें होनी जरूरी हैं। कल देर रात तक रिपब्लिकंस ने 211 सीटों पर बढ़त बनाई हुई थी जबकि डेमोक्रेट्स 192 सीटों पर ही अटके थे। सीनेट की दौड़ में दोनों दलों में नजदीकी टक्कर चल रही है।
मध्यावधि चुनाव को खत्म हुए तीन दिन बीत चुके हैं लेकिन अभी तक नतीजे सामने नहीं आ पाए हैं। लेकिन अभी तक के रुझानों से साफ होता है कि डेमोक्रेट्स और रिपब्लिकंस के बीच टक्कर कांटे की है। हालांकि दोनों में से किसी को दबदबे का दावा करने लायक सीटें नहीं मिली हैं। अभी वोटों की गिनती जारी है। उल्लेखनीय है कि दोनों सदनों में ही रिपब्लिकंस इस वक्त् बढ़त बनाए हुए हैं। लेकिन यह तो साफ होता जा रहा है कि 100 सीटों वाली सीनेट पर किसका कब्जा होगा, इसकी अंतिम तस्वीर जार्जिया में 6 दिसंबर को होने जा रहे रन-ऑफ इलेक्शन में सामने आएगी।
समाचारों के अनुसार, एरिजोना तथा नेवाडा राज्यों में वोटों की गिनती पूरी होने को थी। रुझानों की बात करें तो सीनेट में डेमोक्रेट्स का दबदबा हो सकता है, लेकिन इसके लिए एरिजोना और नेवाडा में से किसी एक जगह डेमोक्रेट्स को जीतना होगा।
एरिजोना में डेमोक्रेट उम्मीदवार मार्क केले रिपब्लिकंस के उम्मीदवार के मुकाबले 5.6 प्रतिशत पॉइंट आगे थे। मीडिया में आए समाचारों के अनुसार, सैकड़ों-हजारों मेल-इन बैलट की गिनती की जानी है, हो सकता है उसमें दोनों के बीच अंतर कम हो जाए।
नेवादा में रिपब्लिकंस उम्मीदवार एडम लग्जल्ट्स तथा डेमोक्रेट उम्मीदवार केथरिन कोर्टेज मास्टो के बीच 10,000 वोटों का अंतर चल रहा था, रिपोर्ट के अनुसार, मेल-इन बैलट के कुछ हिस्सों में डेमोक्रेट पार्टी के उम्मीदवार ने बेहतर प्रदर्शन किया है।
ज्योर्जिया में न डेमोक्रेट्स और ना ही रिपब्लिकंस उम्मीदवार 50 प्रतिशत तक पहुंच पाए। यहां 6 दिसंबर को रन-ऑफ इलेक्शन में नतीजा आ सकता है। यहां नया चुनाव ही तय करेगा की सीनेट में किसके नेता ज्यादा होंगे। मीडिया में आए समाचार बताते हैं कि अलास्का, एरिज़ोना, कैलिफ़ोर्निया, कोलोराडो, मेन, मैरीलैंड, नेवाडा, न्यूयॉर्क, ओरेगान तथा वाशिंगटन में बेहतर प्रदर्शन कर रहे रिपब्लिकंस सदन पर अपने दावे से महज सात सीटों की दूरी पर हैं।
चुनाव विश्लेषकों का मानना है कि डेमोक्रेट्स के लिए राह आसान नहीं है। कैलिफोर्निया उन राज्यों में से है, जहां मैदान पूरा मार लेना जरूरी होता है, लेकिन यहां भी अभी तक तस्वीर साफ नहीं हुई है।
टिप्पणियाँ