200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली की जेल में बंद महाठग सुकेश चंद्रशेखर रोज नया दावा कर रहा है। अब उसकी एक नई चिट्ठी सामने आई है, जिसमें वह आम आदमी पार्टी (AAP) के नेताओं पर लगाए गए आरोपों के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने को तैयार है। उसने यह भी दावा किया है कि अरविंद केजरीवाल ने न्यूयार्क टाइम्स (NYT) और वाशिंगटन पोस्ट को करोड़ों रुपए देकर आम आदमी पार्टी के सरकार के पक्ष में खबर छपवाई थी।
सुकेश ने अपने वकील के जरिये यह चिट्ठी जारी की है। उसका कहना है कि उसने जो आरोप लगाए हैं वह सही हैं और इसके लिए वह पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए भी तैयार है। अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन का भी पॉलीग्राफ टेस्ट होना चाहिए। इसका सीधा प्रसारण (लाइव) होना चाहिए जिससे कि जनता भी सच्चाई जान सके। सुकेश ने यह भी कहा कि अरविंद केजरीवाल उसे महाठग कहते हैं लेकिन उसने अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन के लिए करोड़ों की घड़ी खरीदी थी।
सुकेश ने इसके साथ ही एक और बड़ा आरोप लगाया है। उसका कहना है कि न्यूयार्क टाइम्स, वाशिंगटन पोस्ट जैसे अखबारों में दिल्ली सरकार के स्कूलों को अच्छा दिखाने के लिए पेड न्यूज छपवाई गई थी। जिन पीआर एजेंट के जरिये ये न्यूज छपवाई गई, वे एजेंट उसके जानकार हैं। केजरीवाल ने 8.50 लाख अमेरिकी डॉलर (करीब सात करोड़ रुपये) देकर ये खबरें छपवाई थीं।
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर दिल्ली की जेल में बंद है। वह आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गंभीर आरोप लगा चुका है। इस संबंध में उसने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना को कई पत्र लिखे हैं। अब वह अपने आरोपों को साबित करने के लिए पॉलीग्राफ टेस्ट कराने के लिए भी तैयार है।
सुकेश के गंभीर आरोप
सुकेश चंद्रशेखर ने इससे पहले भी अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं। सुकेश ने अपने पत्र में केजरीवाल से सीधे सवाल पूछते हुए कहा- कि अगर मैं देश का सबसे बड़ा ठग हूं तो आपने मेरे जैसे ठग को राज्यसभा सीट का ऑफर देकर 50 करोड़ रुपये क्यों लिए ? मुझसे आपने कारोबारियों को आम आदमी पार्टी से जोड़कर 500 करोड़ रुपये जुटाने के लिए कहा था। इसके बदले मुझे पार्टी में कर्नाटक में बड़ा पद भी ऑफर किया जा रहा था। इससे पूर्व सुकेश चंद्रशेखर ने दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को एक पत्र लिखा है, जिसमें उसने कहा था कि आप नेता सत्येंद्र जैन ने उससे 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी ली थी। उसने आम आदमी पार्टी को 50 करोड़ रुपये दान देने का दावा किया है।
7 अक्टूबर को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा दिल्ली के एलजी के नाम लिखी गई इस चिट्ठी में उसने बताया है कि वह आप नेता सत्येंद्र जैन को 2015 से जानता है। 2017 में AIADMK के सिंबल दो पत्ती में भ्रष्टाचार मामले में उसकी गिरफ्तारी हो गई और उसे तिहाड़ में बंद कर दिया गया। उस दौरान जेल मंत्रालय की जिम्मेदारी सत्येंद्र जैन संभाल रहे थे। तब वो जेल में उससे कई बार मिलने भी गए थे और जैन ये जानना चाहते थे कि उसने आम आदमी पार्टी को दिए गए दान के बारे में जांच एजेंसियों को कुछ बताया तो नहीं।
सुकेश चंद्रशेखर ने यह भी दावा किया है कि 2019 में एकबार फिर जैन और करीबी दोस्त और सचिव सुशील जेल में आए। चंद्रशेखर ने यह भी कहा है कि जेल में सुरक्षित रहने और सुविधाओं के लिए उससे हर महीने दो करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी की मांग की गई। जैन ने डीजी जेल संदीप गोयल को भी 1.50 करोड़ रुपये देने को कहा। जैन ने गोयल को अपना भरोसेमंद सहयोगी बताया था।
टिप्पणियाँ