तमिलनाडु में कोयंबटूर विस्फोट से जुड़े टेरर फंडिंग मामले में एनआईए ने बड़ी कार्रवाई की है। एनआईए की टीम ने तमिलनाडु में 45 ठिकानों पर छापेमारी की है, जिनमें कोयंबटूर के भी 21 ठिकानें शामिल हैं। बताया जा रहा है कि रात एक बजे ही एनआईए की टीम ने कई ठिकानों पर दस्तक दे दी थी।
सूत्रों के मुताबिक कोयम्बटूर में सुबह 5 बजे से छापेमारी की कार्रवाई शुरू है। अभी 21 ठिकानों पर एनआईए की टीम मौजूद है। बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में एनआईए के करीब 150 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हैं। माना जा रहा है कि एनआईए की यह कार्रवाई कोयंबटूर में हुए कार में विस्फोट मामले से जुड़ी है। दरअसल, घटना के बाद एनआईए ने मामला दर्ज किया था। उसके बाद 30 अक्टूबर से जांच शुरू की थी।
गौरतलब है कि कोयंबटूर में 23 अक्टूबर को मंदिर के सामने एक कार में विस्फोट हुआ था, जिसमें जेमिशा मुबीन नामक व्यक्ति की मौत हो गई थी। घटना के बाद एनआईए की टीम ने मौके पर जाकर मंदिर के आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण कर सबूत एकत्र किए थे। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम. के. स्टालिन ने भी विस्फोट मामले की एनआईए से जांच कराने की सिफारिश की थी।
बताते चलें कि पुलिस ने बताया था कि जिस कार में विस्फोट हुआ था उसमें पोटैशियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ मिले थे, जेमिशा मुबीन के घर से तलाशी में 75 किलो पोटैशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्यूमिनियम पाउडर मिला था। घटना की जांच आतंकी एंगल समेत सभी पहलुओं से की जा रही है। इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
टिप्पणियाँ