शिवसेना नेता सुधीर सूरी की हत्या के बाद बस यात्रियों को लड्डू बांटने वाले की पहचान हो गई है, वह जेल में बंद महिला आतंकी का पति है, और उसकी पत्नी 2017 से जेल में बंद है। शख्स की पहचान संगरूर निवासी कुलविंदर सिंह उर्फ गोलू के रूप में हुई है। वह वर्तमान में लुधियाना के सलेम टाबरी इलाके में रहता है, जो एक निजी बस कंपनी में अड्डा प्रभारी के रूप में कार्यरत है। जो अभी फरार है, पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
लुधियाना के पुलिस कमिश्नर कौस्तुभ शर्मा के अनुसार, आरोपी कुलविंदर सिंह की पत्नी अमृतपाल कौर उर्फ अमृत और अन्य के खिलाफ 2017 में मोहाली में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम (यूएपीए) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। वह जेल में बंद है।
कुलविंदर सिंह को सूरी की मौत का जश्न मनाने के लिए किसने उकसाया, यह उसकी गिरफ्तारी के बाद पता लगाया जाएगा। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की कार्रवाई शुरू कर दी है, जल्द ही वह पुलिस की गिरफ्त में होगा। वहीं पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है, कि क्या वह कट्टरपंथी समूहों के संपर्क में था? लुधियाना स्थित शिवसेना समाजवादी के अध्यक्ष हनी भारद्वाज के बयान के बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत मामला दर्ज किया गया है।
मालूम हो मोहाली पुलिस ने जुलाई 2017 में अमृतपाल कौर उर्फ अमृत, हरबिंदर सिंह, जरनैल सिंह और रणदीप सिंह सहित तीन अन्य की गिरफ्तारी के साथ एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ भी किया था। पुलिस ने इनके पास से अवैध हथियार भी बरामद किए थे। इस दौरान यह भी सामने आया था, कि इन्होंने खालिस्तान जिंदाबाद के बैनर तले कुछ सामाजिक धार्मिक संगठनों के सदस्यों की बेअदबी के आरोपियों की हत्या की साजिश रची थी।
बहरहाल, पुलिस पूरे प्रकरण से पर्दा उठाने की कोशिश में जुटी हुई है, जिसको लेकर पुलिस बिना किसी हिलाहवाली दबिश देकर कुलविंदर सिंह उर्फ गोलू की तलाश में जुटी हुई है, जिसके गिरफ्त में आने के बाद पुलिस पूरे मामले को सामने लाएगी।
टिप्पणियाँ