कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर गंगा स्नान की परंपरा निभाने और आस्था की डुबकी लगाने लाखों की संख्या में श्रद्धालु गंगा घाटों में पहुंच रहे हैं। ब्रज घाट के आसपास लगे मेले में 15 लाख से भी ज्यादा लोग पहुंचे हुए हैं।
हरिद्वार, ऋषिकेश में कार्तिक पूर्णिमा के मौके पर लाखों लोग गंगा स्नान के लिए पहुंचे हुए हैं। चंद्र ग्रहण के वक्त और इसके बाद गंगा में डुबकी लगाने के सिलसिला शुरू होगा। हरिद्वार की सभी धर्मशालाएं, मठ, होटल यात्रियों से भरे हुए हैं। हर तरफ भीड़ ही भीड़ दिखाई दे रही है। हरिद्वार के घाटों की तरफ ट्रैक्टर, ट्रक, जीपों और बसों में यात्री पहुंच रहे हैं। ऐसा लग रहा है मानों लोग कुंभ स्नान के लिए आए हुए हों।
बिजनौर के गंगा घाट पर मेला लगा हुआ है, लाखों की संख्या में किसान परिवार गंगा के स्नान के लिए पहुंच रहे हैं, मेले में दुकानें सजी हुई हैं। मुजफ्फरनगर गंगा घाट पर लगने वाले मेले में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान भी पहुंचे और उन्होंने मेले में पहुंचे लोगों के साथ अपने पुराने दिनों को याद किया।
गढ़ मुक्तेश्वर में 15 लाख से भी ज्यादा गंगा में आस्था प्रकट करने वाले लोग आए हैं। तीर्थ यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए, नेशनल हाईवे का रूट भी डायवर्ट किया गया है। ब्रजघाट किनारे लगे मेले में किसान ट्रैक्टर ट्रालियों के साथ-साथ बैल गाड़ियों से भी पहुंचे हैं। महिलाएं, पुरुष बच्चे परिवार के परिवार एक साथ मेले में पहुंचे हुए हैं। पुलिस प्रशासन को व्यवस्था बनाने में पसीने छूट रहे हैं।
बरेली में राम गंगा किनारे चौबारी मेले में लाखों लोगों ने शिरकत की है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन सिखों के पहले गुरु नानक की भी जयंती होती है, उत्तराखंड के श्री नानकमत्ता साहिब और गुरु नानक पुरी दरऊ में हजारों सिख पंजाबी यात्री पहुंचे हुए हैं।
टिप्पणियाँ