पंजाब में आतंकवाद की जमीन तैयार कर रहे वारिस पंजाब दे संगठन के मुखिया अमृतपाल व शिवसेना नेता सुधीर सूरी के हत्या आरोपी संदीप सिंह सैंडी का वीडियो सामने आया है। इसमें दोनो आपस में बातें करते दिख रहे हैं। वारिस पंजाब दे संगठन किसान आन्दोलन के दौरान हुए लाल किला हिंसा प्रकरण के मुख्य आरोपी दीप सिद्धू द्वारा बनाया गया था और उसकी मौत के बाद दुबई से लौटे कट्टरपंथी युवा नेता अमृतपाल ने इसकी कमान सम्भाल ली। आरोप है कि वह युवाओं को रेडिकलाइज करने का काम कर रहा है और संदीप सिंह भी उसके सम्पर्क में था।
अमृतसर में हिंदू नेता व शिवसेना टकसाली के अध्यक्ष सुधीर सूरी की हत्या मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी संदीप सिंह उर्फ सैंडी को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन सैंडी ने अभी तक क्या जानकारियां साझा की हैं, के बारे में पुलिस कुछ भी खुलकर नहीं बता रही। इसी बीच आरोपी संदीप सैंडी की वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह के साथ एक वीडियो सामने आया है।
हिंदू नेता सुधीर सूरी के कत्ल के बाद से ही इस मामले में बार-बार वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल सिंह का नाम सामने आ रहा है। आरोपी संदीप सैंडी की कार पर भी वारिस पंजाब दे का स्टीकर लगा हुआ था। इतना ही नहीं, कुछ दस्तावेज भी सैंडी की कार से मिले, जिन पर हिंदू व सिख नेताओं की तस्वीरें थी, लेकिन पुलिस लगातार अमृतपाल सिंह के बारे में बोलने से बच रही हैं। इसी बीच अब एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आरोपी संदीप सैंडी अपने बेटे को अमृतपाल सिंह से मिलवाता दिख रहा है। फिलहाल, पुलिस इस पर अपनी कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रही है।
संदीप सैंडी ने बीते रविवार ही गोल्डन टेंपल में अमृत संचार के समय अमृत छका था। यह कार्यक्रम तो शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आयोजित किया था, लेकिन वारिस पंजाब दे के जत्थेदार अमृतपाल ने लोगों को अमृत छकने के लिए प्रोत्साहित किया था और काफी संख्या में पूरे पंजाब से लोग गोल्डन टेंपल पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि संदीप सैंडी की यह वीडियो भी रविवार को ही शूट की गई।
टिप्पणियाँ