जम्मू-कश्मीर स्थित सोपोर में पुलिस ने दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार बरामद किए हैं। दोनों आतंकी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हुए हैं। खबरों के अनुसार पुलिस और सेना के 22 आरआर ने जिले की शाह फैसल मार्केट में नाका लगाया था। इस दौरान एक बैग लिए हुए एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में नजर आया। पुलिस ने जब उससे रुकने के लिए कहा तो वह भागने लगा। आनन-फानन में पुलिस ने उसे पकड़ लिया। इस दौरान तलाशी में उसके पास से एक पिस्टल, एक मैग्जीन, कुछ राउंड और एक आईईडी बरामद किया। उसकी पहचान पट्टन के रिजवान मुश्ताक वानी के तौर पर हुई है।
हाइब्रिड आतंकी के रूप में हुई पहचान
पुलिस को प्रारंभिक जांच में जो जानकारी हाथ लगी है, उसके अनुसार रिजवान आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़ा है और एक हाइब्रिड आतंकवादी है। खबर यह भी है कि आतंकी रिजवान गैर स्थानीय लोगों, अल्पसंख्यकों, सुरक्षा बलों पर हमले की फिराक में था। पूछताछ में उसने एक और सहयोगी हाइब्रिड आतंकी जमील अहमद पारा के नाम का खुलासा किया, जिसे सोपोर पुलिस ने बारामूला पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया। दोनों आतंकियों से पुलिस पूछताछ जारी है।
टिप्पणियाँ