दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर वायु प्रदूषण की समस्या बढ़ रही है, जिसकी वजह से गौतमबुद्ध नगर में कक्षा 1 से कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों में 8 नवंबर तक ऑनलाइन क्लास चलाने के आदेश जारी किया गया है।
जानकारी के अनुसार जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने गुरुवार देर रात यह आदेश जारी किया है, जिसमें कहा गया है कि जिले में बढ़ रहे प्रदूषण के कारण कक्षा एक से आठ तक के सरकारी व सभी निजी स्कूलों में आठ नवम्बर तक की कक्षाएं अनिवार्य रूप से ऑनलाइन संचालित होंगी।
धर्मवीर सिंह ने बताया कि कक्षा 9 से 12 तक यथासंभव ऑनलाइन कक्षाएं चलाने के भी निर्देश दिए गए हैं। साथ ही स्कूलों में आउटडोर गतिविधियां भी स्थगित रखने के आदेश दिए गए हैं।
जानकारी के अनुसार वायु प्रदूषण के खतरनाक स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय वायु गुणवत्ता आयोग ने दिल्ली-एनसीआर में डीजल से संचालित हल्के वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक या सीएनजी पर नहीं चलने वाले ट्रकों के प्रवेश पर भी रोक लगाई गई है।
Leave a Comment