पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर हमले की खबर सामने आई है। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक एक रैली के दौरान उनके काफिले पर गोलीबारी हुई है। फायरिंग के दौरान इमरान खान के पैर में गोली लगने की बात भी सामने आई है। हालांकि उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
लॉन्ग मार्च लेकर इस्लामाबाद की ओर बढ़ रहे पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर उस समय हमला हुआ जब वह गुजरांवाला के अल्लाहवाला चौक पर समर्थकों को संबोधित कर रहे थे। गोलीबारी की आवाज से रैली में हड़कंप मच गया और कई लोग घायल हो गए। चूंकी हमलावर ने कंटेनर के नीचे से ऊपर की ओर फायरिंग की थी इसलिए गोलियां पीटीआई नेताओं के पैर में लगीं। शख्स ने कई गोलियां चलाईं जिसमें इमरान खान सहित कई लोग घायल हो गए। खबरों के मुताबिक इमरान खान के पैर में गोली लगी जिसके बाद उन्हें बुलेटप्रूफ कार में अस्पताल ले जाया गया। फिलहाल हमलावर को गिरफ्तार कर लिया गया है।
बता दें कि पड़ोसी इस्लामी देश पाकिस्तान में सियासी सरगर्मियां एक बार फिर उबाल पर हैं। नेताओं की पैनी बयानबाजियों, अदालती फरमानों, सियासी मोर्चों, फौजी दखलंदाजियों और आतंकियों की मनमानी के बीच आम पाकिस्तानी खुद को दलदल में गहराता पा रहा है। आने वाले कल से बेखबर सत्ता और सियासी अधिष्ठान अपनी अपनी गोटियां बिठाने में देश को लगभग भुला ही चुके हैं।
पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान लाहौर से इस्लामाबाद के लांग मार्च पर निकले हुए हैं। उधर सरकार के मंत्रियों ने चुनौती दी है कि चारों तरफ से घिर चुके इमरान मार्च लेकर इस्लामाबाद तक नहीं पहुंच पाएंगे। जिसके जबाव में पूर्व गृहमंत्री शेख रशीद का कहना है कि अगर मार्च करने वालों पर एक भी गोली चली तो सरकार का कोई मंत्री इस्लामाबाद से बाहर नहीं निकल पाएगा।
टिप्पणियाँ