प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने उदयपुर सम्भाग के सबसे बड़े सपने उदयपुर-अहमदाबाद नई ब्रॉडगेज लाइन पर नई गाड़ी को सोमवार शाम 6:35 बजे हरी झंडी दिखाकर साकार किया। पीएम मोदी ने अहमदाबाद के असारवा स्टेशन पर आयोजित मुख्य समारोह में उदयपुर-असारवा रेलगाड़ी को हरी झण्डी दिखाई। उनके साथ रेल, संचार, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव भी उपस्थित रहे।
इसके साथ-साथ उदयपुर स्टेशन सहित मार्ग के विभिन्न स्टेशनों पर भी समारोह रखे गए जहां असारवा से पीएम मोदी के कार्यक्रम का सीधा प्रसारण हुआ। उदयपुर से भी असारवा तक नई रेलगाड़ी को उसी समय हरी झण्डी दिखाई गई। उदयपुर में आयोजित समारोह में राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, चित्तौड़गढ़ सांसद सी. पी. जोशी, उदयपुर सांसद अर्जुन लाल मीणा, उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा, महापौर जीएस टांक ने उदयपुर-असारवा रेल सेवा को हरी झंडी दिखाई। असारवा में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस परियोजना के पूर्ण होने एवं रेल सेवा के प्रारंभ होने से लाखों लोगों को राहत मिलने जा रही है। दशकों बीत जाने के बाद गेज परिवर्तन का यह कार्य अब पूर्ण हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि बरसों पुराना यह कार्य भी मेरे हाथों से पूरा होना था।
मोदी ने कहा कि गेज परिवर्तन से यह क्षेत्र संपूर्ण भारत से सीधा जुड़ गया है। ब्रॉडगेज लाइन होने से सामाजिक, आर्थिक परिवर्तन होते हैं जिससे सभी को लाभ प्राप्त होता है। अहमदाबाद-हिम्मतनगर- उदयपुर ब्रॉडगेज लाइन प्रारंभ होने से अहमदाबाद-दिल्ली के लिए एक वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध होगा। इस लाइन के प्रारंभ होने से कच्छ एवं राजस्थान के पर्यटन स्थल उदयपुर, चित्तौड़गढ़ एवं नाथद्वारा में निश्चित रूप से पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। साथ ही इस लाइन से बड़े औद्योगिक शहर के जुड़ने से उद्योगों को भी लाभ मिलेगा विशेषकर हिम्मतनगर का टाइल उद्योग लाभान्वित होगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि रेल सेवाओं में निरंतर सुधार हो रहा है। गुणवत्ता, सुविधा, सुरक्षा, स्वच्छता में सुधार हुआ है। वर्तमान में यातायात के साधनों को आपस में कनेक्टिविटी पर बल दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस पर रेलवे द्वारा यह लाइन प्रारंभ करना बहुत बड़ी सौगात है।
पर्यटन और खनन उद्योग में आएगा बूम – कटारिया
राजस्थान विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उदयपुर विधायक गुलाबचंद कटारिया ने इस रेललाइन के लिए बरसों से चल रहे प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि तत्कालीन सांसद स्व. किरण माहेश्वरी ने भी इसके लिए बड़े प्रयास किए और उदयपुर में बड़ा पोस्टकार्ड अभियान भी चला। शहरवासियों द्वारा लिखे गए पोस्टकार्ड तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद यादव को भी सौंपे गए। इसके बाद 2008-09 में इसके लिए बजट मिला। उन्होंने इस कार्य के पूरा होने पर पर्यटन और खनन उद्योग में बूम आने की उम्मीद जताई।
अभी तो कई गाड़ियां मिलने वाली हैं उदयपुर को
उदयपुर सिटी स्टेशन पर आयोजित समारोह में चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी ने कहा कि अभी एक गाड़ी चली है, अब यह दक्षिण द्वार खुल गया है, कई गाड़ियां उदयपुर से गुजरने वाली हैं। उन्होंने कहा कि इस मार्ग पर उदयपुर से मुम्बई, बेंगलूरु जैसे शहरों तक के लिए गाड़ियों के लिए प्रयास शुरू किए जा चुके हैं। सांसद ने यह भी बताया कि वर्ष 2023 में उदयपुर से दुबई सीधी हवाईसेवा भी शुरू होगी। समारोह में उदयपुर सांसद ने भी सियालदार-अजमेर गाड़ी को उदयपुर तक बढ़ाने की जरूरत बताई और अहमदाबाद मार्ग के लिए स्वीकृत अन्य गाड़ियां भी शीघ्र शुरू करने का आग्रह किया। जिला प्रमुख ममता कुंवर, उदयपुर नगर निगम महापौर जीएस टांक, उपमहापौर पारस सिंघवी, जेडआरयूसीसी की सदस्य डॉ. अलका मूंदड़ा, उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा, अजमेर मण्डल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ आदि मंचासीन थे।
उदयपुर में कम पड़ गई कुर्सियां, जमीन पर बैठे लोग
उदयपुर में सिटी रेलवे स्टेशन पर आयोजित समारोह में बड़ी संख्या में शहरवासी पहुंचे। समारोह के लिए लगाई गई कुर्सियां भी कम पड़ गईं। उदयपुर से असारवा की तरफ आने वाले रेलवे स्टेशनों उमरड़ा, जावर, जयसमंद रोड, सलूम्बर रोड आदि पर भी स्थानीय लोगों का हुजूम रहा। वहां स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने उदयपुर से रवाना हुई गाड़ी का स्वागत किया। उदयपुर ग्रामीण विधायक फूलसिंह मीणा ने भी इस गाड़ी के चलने पर ग्रामीण क्षेत्र की ओर से आभार जताया। वे गाड़ी चलने पर उसी में सवार होकर उमरड़ा के लिए गए जहां उनके विधानसभा क्षेत्र के लोगों ने गाड़ी का स्वागत किया। सलूम्बर में विधायक अमृत मीणा के नेतृत्व में जनता ने रेलगाड़ी का स्वागत किया।
पहली गाड़ी में उदयपुर से 415 टिकट
रेलवे सूत्रों के अनुसार उदयपुर से असारवा के लिए रवाना हुई पहली गाड़ी में 415 टिकट कटे जिनमें से 215 विभिन्न श्रेणियों के आरक्षण के थे। पहली गाड़ी को उदयपुर से लोको पायलट विनोद विलफ्रेड, सहायक लोको पायलट राकेश धाकड़, चीफ लोको इंस्पेक्टर दरियाव सिंह पंवार, ट्रेन मैनेजर डीके शर्मा ले गए।
एक नवम्बर से उदयपुर-असारवा का यह रहेगा टाइम टेबल
एक नवम्बर मंगलवार से नियमित रेल सेवा के तहत गाड़ी संख्या 19703, उदयपुर सिटी-असारवा (अहमदाबाद) प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा उदयपुर सिटी से शाम 5.00 बजे रवाना होकर रात 11.00 बजे असारवा पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 19704, असारवा (अहमदाबाद)-उदयपुर सिटी प्रतिदिन एक्सप्रेस रेलसेवा असारवा से सुबह 6.30 बजे रवाना होकर दोपहर 12.30 बजे उदयपुर सिटी पहुंचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में उमरड़ा, जावर, जयसमन्द रोड, सेमारी, रिखबदेव रोड, डूंगरपुर, बिछीवाड़ा, शामलाजी रोड, हिम्मतनगर, प्रांतिज, तलोद, नांदोल दहेगाम, नारोडा व सरदार ग्राम स्टेशनों पर ठहराव करेगी। इस रेलसेवा में 02 वातानुकूलित कुर्सीयान, 01 थर्ड एसी, 03 द्वितीय शयनयान, 04 साधारण श्रेणी व 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 12 डिब्बे होंगे। फिलहाल जयपुर-अहमदाबाद रेलगाड़ी का संचालन स्थगित किया गया है।
उदयपुर-हिम्मतनगर-असरवा (अहमदाबाद) 295 किलोमीटर रेलखंड का मीटर गेज से ब्रॉडगेज में आमान परिवर्तन कार्य वर्ष 2008-09 में स्वीकृत किया गया था। इस कार्य पर लगभग 2220 करोड़ रुपए का खर्च किया गया है। इस रेलखंड पर 41 बड़े एवं 736 छोटे पुल बनाए गए हैं। इस रेलखंड पर 22 क्रॉसिंग एवं 15 हाल्ट स्टेशन बनाए गए हैं। इस रेलखंड के खुल जाने से अहमदाबाद-दिल्ली के मध्य एक अतिरिक्त वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध हो जाएगा।
टिप्पणियाँ