गुरुद्वारा व चर्च को मिले अनुदान को लेकर अमृतसर के एक गांव में सिख व ईसाईयों में विवाद हो गया है। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में ईंट-पत्थर चल गए। हालांकि किसी के घायल होने का समाचार नहीं है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात पर काबू पाया। दूसरी तरफ निहंग संगठन भी गांव पहुंच रहे हैं, जिसके चलते गांव में तनाव का महौल बना हुआ है।
जानकारी के अनुसार अमृतसर के अजनाला में गांव शेख पट्टी में यह विवाद शुरू हुआ। गांव की सरपंच सर्बजीत कौर के पास दो लाख रुपए का अनुदान आया था। सरपंच ने 1 लाख रुपए गुरुद्वारा शहीद जीवन सिंह साहिब और 1 लाख रुपए गिरजाघर को दे दिए। सिखों का कहना है कि ईसार्ईयों ने पूरे दो लाख रुपए गिरजाघर को देने का दबाव बनाना शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि इस बात को लेकर बीते दिनों ईसाई लोगों ने गांव को घेर लिया और गुरुघर पर ईंटें बरसाना शुरू कर दिया। ईंटें दोनों पक्षों के बीच चली। सरपंच व गुरुद्वारा साहिब के पाठी ने जब ऐसा करने से रोका तो दोनों के साथ मारपीट भी शुरू कर दी। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों पर मामला दर्ज कर दिया।
घटना के बाद गांव में निहंग जत्थेबंदियां पहुंच गई हैं। निहंग सिखों द्वारा गांव में डेरा डाले जाने के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। फिलहाल पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों पक्षों को शांत रहने के लिए कहा है। अतिरिक्त सुरक्षा बल लगाया गया है, ताकि स्थिति पर काबू पाया जा सके।
टिप्पणियाँ