मध्यप्रदेश में शाजापुर जिले के शुजालपुर थाना क्षेत्र में हिंदू युवती को मतांतरण के लिए प्रताड़ित करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवती की शिकायत पर दो लोगों के खिलाफ मतांतरण के लिए दबाव बनाने, शारीरिक व मानसिक शोषण, दुष्कर्म और धर्मांतरण अधिनियम की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया है। मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया गया। वहीं पीड़िता को धमकाने वाले आरोपी के भाई की तलाश जारी है।
पुलिस के अनुसार, बुधवार को थाने पहुंची पीड़ित युवती ने शिकायत दर्ज कराई कि वह भोपाल की रहने वाली है। वह विवाहिता है, लेकिन पारिवारिक कलह व अन्य कारणों से पति से उसका रिश्ता टूट गया था। इसके बाद अपने रिश्तेदार के यहां आने वाले शुजालपुर निवासी शेख जाहिद उर्फ गामा पुत्र शेख सईद निवासी डाबरीपुरा से उसकी पहचान हुई। जाहिद ने उसे अपना असली नाम नहीं बताया और स्वयं को ब्राह्मण बताकर महिला से दोस्ती कर नजदीकी बढ़ाई। इसके बाद महिला को झांसे में लेकर करीब 14 साल तक संबंध बनाए। इसी दौरान महिला गर्भवती हो गई। जिस पर उसने न्यायालय में कुछ दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करा कर कोर्ट मैरिज करने की जानकारी उसे दी।
तब महिला को पता चला कि जिसके साथ वह कई साल से रह रही है, वह मुस्लिम है और झूठ बोलकर उसने उससे संबंध बनाए। कोर्ट मैरिज के बाद आरोपी उसे लगातार प्रताड़ित करने लगा और शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ना देने के अलावा मारपीट कर उसे लगातार जान से मारने की धमकी देने लगा। मामले में पुलिस ने शेख जाहिद और उसके भाई शेख साजिद के खिलाफ दुष्कर्म, मारपीट, जान से मारने की धमकी देने व मप्र धार्मिक स्वतंत्रता अधिनियम की धारा के तहत मामला दर्ज किया है। पीड़ित युवती का कहना है कि आरोपी शेख जाहिद और उसका भाई शेख साजिद द्वारा उसके साथ कई बार मारपीट की गई। उसे मतांतरण करने और मांसाहार के लिए भी दबाव बनाया। वह उसे नमाज पढ़ने को भी कहते थे। पीड़ित युवती ने पुलिस से गुहार लगाई कि वह आरोपी और उसके परिवार से छुटकारा चाहती है। वह अपने स्वजन के पास भोपाल जाना चाहती है।
शुजालपुर थाना प्रभारी प्रेमलता खत्री ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर तत्काल कार्रवाई कर दो आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज किया गया। मुख्य आरोपित शेख जाहिद को गिरफ्तार कर गुरुवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। मामले में एक और आरोपित शेख साजिद की तलाश की जा रही है।
टिप्पणियाँ