तमिलनाडु के कोयंबटूर में बीते 23 अक्टूबर को कार बम विस्फोट में मारे गए जेमिशा मुबीन के घर का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। वीडियो में कुछ लोग उसके घर से बोरे में कुछ ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो के सामने आने के बाद और भी तरह-तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं।
बता दें कि कार बम विस्फोट मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए) के तहत गिरफ्तार किया है। जिनमें मोहम्मद तलका, मोहम्मद अजहरुद्दीन, मोहम्मद रियाज, फिरोज इस्माइल और मोहम्मद नवाज इस्मालिम है। घटना को लेकर पुलिस आतंकी हमले के एंगल समेत सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
कार बम विस्फोट को लेकर पुलिस कमिश्नर वी.बालाकृष्णन ने बताया कि पकड़े गए कुछ लोगों के खिलाफ एनआईए ने 2019 में भी जांच की थी। उन्होंने कहा कि कार में सफर कर रहे जेमिशा मुबीन की मौत गैस सिलेंडर फटने से हुई थी। इस मामले में विभिन्न धाराओं, यूएपीए के तहत और साजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है। इसके अलावा यह भी जांच की जा रही है कि जेमिशा मुबीन का संबंध कहीं मोहम्मद अजहरुद्दीन से तो नहीं है।
बताते चलें कि 2019 में श्रीलंका में हुए ईस्टर बम विस्फोट मामले में मोहम्मद अजहरुद्दीन आरोपी है। पुलिस ने बताया कि जिस कार में विस्फोट हुआ था उसमें पोटैशियम नाइट्रेट जैसे पदार्थ मिले हैं, जिसका इस्तेमाल देसी बम बनाने में किया जाता है। जेमिशा मुबीन के घर से तलाशी में 75 किलो पोटैशियम नाइट्रेट, चारकोल और एल्यूमिनियम पाउडर मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि हो सकता है कि बम बनाने का सामान ले जाने के दौरान यह धमाका हुआ हो।
पुलिस कमिश्नर बालाकृष्णन ने बताया है कि यह मामला उक्कडम पुलिस स्टेशन में दर्ज किया है। गिरफ्तार किए गए पांच लोगों में से तीन को मुबीन के साथ सीसीटीवी फुटेज में देखा गया था। कैमरे में वह दो एलपीजी सिलेंडर और दो छोटे ड्रमों के साथ नजर आ रहे हैं। इन्हें भी जांच के लिए भेज दिया गया है।
टिप्पणियाँ