भगवान बद्रीनाथ के दर्शन करने के बाद पीएम मोदी ने माणा गांव में जनमानस से कहा कि आज मैं बाबा केदार और बद्री विशाल के दर्शन करके धन्य हो गया। उनका दिया आशीर्वाद मेरी यादों में चिरंजीवी हो गया। मैंने पहले भी कहा कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा।
पीएम मोदी ने कहा कि माणा गांव को पूर्ववर्ती सरकारों ने सीमा का आखिरी गांव बताकर विकास से दूर रखा। जबकि वास्तव में यह पहला गांव है, जहां से विकास शुरू किया जाना था जिसे अब हमने शुरू किया। श्री मोदी ने कहा कि उत्तराखंड के कुमाऊं के मानसखंड के तीर्थ स्थलों की यात्रा सुगम की जा रही है । हमारी सरकार ऐसी पहली सरकार है जिसने अपने धार्मिक और तीर्थस्थलों का विकास किया है। पिछले दौरे में मेरे अंतर्मन से निकला कि अगला दशक उत्तराखंड का होगा और ये बात सच साबित हो रही है। हम ये बात कहते हैं कि बद्री, केदार, हेमकुंड, गंगा में लाखों लोग दर्शनों के लिए आए और उनकी सुविधाओं का हम ख्याल रखें।
पीएम मोदी ने कहा कि परमात्मा की हम सेवा कर रहे हैं, मेरे लिए 130 करोड़ लोग भी परमात्मा हैं। माणा गांव वालों का जिक्र करते हुए श्री मोदी ने कहा मेरा यहां पच्चीस साल पहले आना हुआ था। हमने यहां मीटिंग रखी थी और आज इस गांव में फिर आकर यहां की मेहनतकश महिलाओं के द्वारा बनाए गए उत्पादों को देखकर आनंद आ गया। यहां की महिलाओ को पेटीएम से भुगतान लेते हुए देखकर संतोष हुआ कि देश के सीमांत गांव भी ऑप्टिकल फाइबर से डिजिटल सुविधा युक्त है।
प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों से प्रार्थना की कि वे जहां भी घूमने जाएं उसके खर्चे का पांच प्रतिशत वहां के स्थानीय उत्पाद खरीदने में खर्च करेंगे तो हर गांव हर प्रांत तरक्की करने लगेगा।
श्री मोदी ने उत्तराखंड में कनेक्टिविटी के लिए आज से शुरू रोपवे और सड़क योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि ये राज्य अब विकास के पथ पर तेजी से दौड़ेगा। श्री हेमकुंड साहिब रोपवे के शिलान्यास को गुरुओं का आशीर्वाद बताते हुए कहा कि इन दुआओं की इन आशीर्वाद की ताकत का किसी को अंदाजा नहीं है हम जो भी कर रहे है वो ईश्वर का काम है जिसे हमें पूरा करने के लिए गुरुओं का हुक्म हुआ होगा। हमें अपनी विरासत पर गर्व है और अपनी विरासत का विकास करना है और इसे कोई रोक नहीं सकता। इस अवसर पर राज्यपाल गुरमीत सिंह, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद तीर्थ सिंह रावत, मंत्री धन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट भी मौजूद रहे।
टिप्पणियाँ