वाराणसी में पकड़े गए आईएसआईएस के आतंकी बासित कलाम के पास से एनआईए को मोबाइल और लैपटॉप से कई राज मिले हैं। आतंकी बासित कलाम, स्काइप, टेलीग्राम सहित कई अन्य चैटिंग और कॉलिंग वाले एप के माध्यम से अफगानिस्तान में बैठे आकाओं से जुड़ता था। उसके पेनड्राइव से विस्फोटक बनाने के प्रशिक्षण से जुड़े कई वीडियो-फोटो भी मिले हैं। एनआईए ने दो दिन पहले वाराणसी से आतंकी बासित कलाम सिद्दकी को गिरफ्तार किया था।
बासित कलाम, आतंकियों के नियमित संपर्क में था। वह वाइस ऑफ खुरासान के जरिए प्रोपगेंडा तैयार कर प्रसारित और प्रचारित करने का काम करता था। टेलीग्राम ग्रुप पर युवाओं को विस्फोटक बनाने की जानकारी और भड़काऊ वीडियो देता था। एनआईए ने वॉयस ऑफ हिंद मॉड्यूल केस में वाराणसी और दिल्ली में छापा मारा था। बासित इसी केस में पकड़ा गया है। बासित युवाओं को गुमराह कर जिहाद के लिए भड़काता था।
बासित राजस्थान के कोटा में इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा था। पिता का हैचरी का व्यवसाय है। 24 साल का बासित कोरोना संक्रमण के दौरान लॉकडाउन के समय घर आया तो फिर वापस नहीं गया। घर आकर एप के जरिए आगे की पढ़ाई भी कर रहा था। बासित तीन भाइयों और तीन बहनों में सबसे बड़ा है। बासित घर से भी बहुत कम निकला करता था।
बासित गजवा-ए-हिंद को बढ़ावा देने के मकसद से कार्य कर रहा था। वहाबी आंदोलन के बारे में उसने खूब पढ़ा। गैर इस्लामिक रीति – रिवाजों से नफरत करता था। साथ ही युवाओं को भी दूर रहने को कहता था। आतंक से जुड़ी पत्रिका वॉयस ऑफ खुरासान के लिए वो काम करता था। जांच एजेंसियों द्वारा उसके अन्य नेटवर्क को भी खंगाला जा रहा है।
टिप्पणियाँ