पंजाब में नशे की समस्या अत्यन्त गम्भीर होती जा रही है और अब यह रिश्तों पर भी भारी पड़ती दिखाई देने लगी है। पिछले तीन दिनों में एक व्यक्ति ने अपने परिवार को जला दिया तो एक ने नशे के लिए पैसे न देने पर अपनी मां की हत्या कर दी।
जालंधर के नकोदर में पत्नी-बच्चों और सास-ससुर को जिंदा जलाने वाले व्यक्ति ने खुद भी जान दे दी है। कुलदीप उर्फ काली ने पुलिस के हत्थे चढ़ने से पहले पेड़ से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वह परिवार को जलाने के बाद खेतों में लगी मोटर के पास छिपा हुआ था। वहीं पर उसने नजदीक ही पेड़ से फंदा लगाया।
पुलिस अधिकारी सरबजीत सिंह बाहिया ने बताया कि सुबह उन्हें जानकारी मिली थी कि काली ने आत्महत्या कर ली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। ससुराल में पत्नी-बच्चों और सास-ससुर को जलाकर मारने में काली का साथ दो लोगों ने दिया था। कुलदीप और उसकी पत्नी परमजीत कौर दोनों की दूसरी शादी थी। काली का पहली पत्नी से 13 साल का एक बेटा है, जबकि परमजीत कौर के दो बच्चे थे। दोनों ने एक साल पहले शादी की थी। काली नशे का आदी था। हर समय चिट्टे के नशे में रहता था। परमजीत कौर ने उसे बहुत समझाने की कोशिश की। उसने मायके वालों को भी बताया। उन्होंने भी समझाया, लेकिन वह फिर भी नहीं सुधरा। इसके बाद परमजीत और काली दोनों में अनबन रहनी शुरू हो गई। परमजीत अपने बच्चों को लेकर मायके आ गई, इससे काली तिलमिला उठा। उसने कई बार परमजीत को वापस ले जाने की कोशिश की, लेकिन परमजीत ने उसके साथ जाने से मना कर दिया। इसके बाद परमजीत अपने दो दोस्तों को साथ ससुराल में पेट्रोल लेकर पहुंचा। उसने स्प्रे करने वाले पम्प में पेट्रोल डाल कर घर में सोए पत्नी-बच्चों और सास-ससुर पर छिड़क दिया। जब तक घर वाले संभलते काली ने उन्हें आग लगा दी और बाहर से दरवाजा बंद कर दिया।
इसी तरह नाभा के तहत गांव फैजगढ़ में 22 साल के नशेड़ी साबर अली ने अपनी मां किरणा रानी (50 साल) की सिर पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी। शव को अपने कमरे में ही दबा दिया। चौकी छिंटावाला पुलिस ने तहसीलदार की मौजूदगी में शव को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। अभी तक की जांच में सामने आया कि हत्यारोपी अली नशे का आदी है और उसने अपनी मां से पैसे की मांग की थी। जब पैसे नहीं मिले तो आरोपी ने सोमवार शाम को मां की हत्या कर मंगलवार को खुद ही कमरे में गड्ढा खोदकर दबा दिया। आरोपी साबर अली अपने ननिहाल परिवार के पास रहता था। कभी-कभी मां से मिलने आता था। करीब सप्ताह पहले आरोपी मां से मिलने आया था।
किसी समय उड़ता पंजाब आज इस समस्या की नई ऊंचाई छूने लगा है। आए दिन युवकों के नशा करने के वीडियो वायरल हो रहे हैं। युवा सड़कों पर दम तोड़ रहे हैं।
टिप्पणियाँ