राजस्थान के अलवर में कन्वर्जन के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है, जहां सास-ससुर ही अपने बेटे-बहू को हिंदू धर्म छोड़कर ईसाई बनने को बोल रहे हैं। पीड़ित दंपति ने विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के पदाधिकारियों के साथ एसपी से मिलकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।
पीड़ित सोनू और उसकी पत्नी रजनी का आरोप है कि उसके परिवार के कुछ लोग दो साल पहले कन्वर्जन कर चुके हैं। अब इन पर कन्वर्जन का दबाव बना रहे हैं। इन्हें हिंदू देवी-देवताओं की पूजा करने से रोका जा रहा है। हिंदू देवी-देवताओं के मूर्ति और फोटो को फाड़कर फेंका जा रहा है। पीड़ित दंपति जब पूजा के दौरान अगरबत्ती और दीपक जलाते तथा हवन करते हैं तो उसका भी विरोध किया जाता है। पीड़ित ने इसकी शिकायत एईबी थाने में दर्ज करवाई है।
विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष दिलीप मोदी का कहना है कि अलवर शहर में कुछ लोगों का कन्वर्जन कराने का प्रयास किया जा रहा है। शहर की 60 फीट हरिजन बस्ती में कुछ लोग भोले-भाले हिंदुओं को ईसाई बना रहे हैं। इसके लिए वो कई तरीके के प्रलोभन देते हैं। ईसाई नहीं बनने पर उन्हें बहिष्कार करने की धमकी देते हैं और मारपीट भी करते हैं।
पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
टिप्पणियाँ