आम आदमी पार्टी पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को अपने स्टार प्रचारक के रूप प्रस्तुत कर रही है, लेकिन पार्टी के स्टार प्रचारक की अपने ही राज्य में पैरों से जमीन खिसकती दिखने लगी है। भगवंत मान को भी इसका भान हो गया है और शायद इसी कारण आज लुधियाना में उनके कार्यक्रम में शामिल होने वाले लोगों की काले रंग की पगड़ियां उतरवा ली गईं। सरकार के इस कदम से लोगों में रोष है।
लोगों का कहना है कि मान को काले रंग से डर लगने लगा है जो आज उनकी आमद पर काले रंग की पगड़ी पहने किसानों को समारोह में शामिल नहीं होने दिया गया। वहीं, कई ऐसे भी किसान हैं जिनकी पगड़ी पंजाब पुलिस ने काले रंग की होने की वजह से उतरवा दी। समारोह में पहुंच रहे किसानों में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के खिलाफ रोष है। वहीं वेरका मिल्क प्लांट के उन कर्मचारियों को भी समारोह में नहीं जाने दिया गया, जिन्होंने काले रंग की पगड़ी पहन रखी थी। गौरतलब है कि भगवन्त मान आज लुधियाना में फिरोजपुर मार्ग पर सहकारी सभा वेरका के मिल्क प्लांट का उद्घाटन करने आए थे। पंजाब में किसानों, बेरोजगारों व कर्मचारियों के चले आ रहे विरोध के चलते लोगों में आप सरकार के खिलाफ रोष बढ़ता जा रहा है।
टिप्पणियाँ