गुजरात के अमदाबाद में हुए, दो दिवसीय साबरमती संवाद में पूर्व राज्यसभा सांसद रूपा गांगुली ने पश्चिम बंगाल में महिलाओं की स्थिति पर कहा कि बंगाल के लिए आपने एक शब्द सुना होगा रक्तरंजित, वहां आपको खुली आंखों से ये दिखेगा नहीं, ये आपको वहां कैसे दिखेगा वो बताती हूं, एक तो वहां डर है, खौफ है, हर जगह पर सिर्फ घुटन है। उसमें आपको ये दिखेगा।
रूपा गांगुली ने एक घटना बताते हुए कहा कि आप मुझे बताओं आपका सुनना, सुनकर बैठना, उसपर सोचना और उसके बाद घर जाकर अपनी जिंदगी में लग जाना, यही होता है, ना यहां, लेकिन आप पश्चिम बंगाल में किसी भी इलाके या किसी एक गांव जहां की रहने वाली एक मां हो, जिसने अपने बच्चे से बोला हो कि जाओ और बजार से जाकर ये चीजें ले आओ। इतना कहने के बाद बच्चा बाजार चला जाता है, और वो मां अपने घर के काम में जुट जाती है।
थोड़ी देर बाद मां को ख्याल आता है, कि मेरा बच्चा तो अभी तक नहीं आया, एक घंटे से ज्यादा समय हो गया है। अब तक तो आ जाना चाहिए था। मेरे बेटे को इतना समय कहां लग गया। वह मां इतना सोच रही थी, कि इतने में उसे सुनने को मिलता है, कि वहां दूर लंबे वाले बाजार के जाने वाले रास्ते में पेड़ पर एक लड़का लटका हुआ है, और उसके शरीर पर कुछ कागजात लगे हैं, पर जो लड़का पेड़ पर लटका है, उसकी शक्ल पहचान में नहीं आ रही है
उन्होंने कहा, कि उसी के बाद वहीं पास से कोई दूसरा शख्स चलते-चलते बोल के जा रहा है, कि देखकर आना उस लड़के की शक्ल तो पहचान में नहीं आ रही है, लेकिन उसने पीले रंग की शर्ट पहनी है। यह सब सुन रही वह मां, अचानक उसे खाना बनाते-बनाते याद आता है, कि आज तो उसके बेटे ने भी पीले रंग की शर्ट पहनी हुई है।
वह मां घबरा जाती है, और सोचिए एक मां यह सुनकर क्या करेगी, वह घबराकर उस ओर भागेगी जिस ओर उसने लड़के के पेड़ से टंगे होने की खबर सुनी होगी। और वहां पर जाकर देखेंगी कि वह उसका बेटा नहीं हैं, तो वह एक सांस लेगी और वापस घर लौट आएगी। और अपने बेटे का थोड़ी देर और इंतजार करेगी।
उन्होंने सवाल करते हुए कहा कि सोचिए अगर वो उस मां का बेटा होता तो क्या होता उस मां का। रूपा गांगुली ने कहा कि हम वही माताओं में से एक हैं, जिनका बच्चा आज टंगा हुआ है, कि नहीं, हम इंतजार कर रहे हैं, हम शुक्रगुजार है भगवान के कि आज हमारा बच्चा बच गया। हम अंदर से धन्यवाद देते हैं, उस ऊपरवाले का कि अभी हमारा बेटा जिंदा है। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल की महिलाएं इस प्रकार की स्थिति और मनोदशा में हैं।
टिप्पणियाँ