जम्मू-कश्मीर में रामबन जिले के गूल इलाके से सुरक्षा बलों ने गुरुवार को तीन आईईडी और अन्य गोला-बारूद बरामद कर एक बड़े आतंकी हमले की साजिश को नाकाम कर दिया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलने पर पुलिस ने अन्य सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम के साथ गूल इलाके के संगलदान के जंगलों में तलाशी अभियान शुरू किया। तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों ने एक बैग से आईईडी के तीन पैकेट और अन्य गोला-बारूद बरामद किया। अधिकारी ने कहा कि क्षेत्र में आतंकियों की मौजूदगी की आशंका के चलते तलाशी अभियान जारी रखा गया है।
उन्होंने बताया कि बरामद सामग्री में 3 आईईडी, 1 बैटरी, 17 पिका राउंड, 32 एके राउंड, 1 सेफ्टी फ्यूज, 1 डेटोनेटर, 20 मीटर बिजली के तार और 6 पैकेट विस्फोटक शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि इस बरामदगी के साथ मिले कुछ दस्तावेज संकेत देते हैं कि आतंकी इलाके में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे। उन्होंने कहा कि इस संबंध में आगे की जांच जारी है।
टिप्पणियाँ