नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली की आम आदमी पार्टी में मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने रविवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। कुछ दिन पहले एक ”धर्मांतरण कार्यक्रम” में देवी-देवताओं पर दिए बयान को लेकर एक वीडियो सामने आया था, जिसके बाद से राजेंद्र पाल गौतम विवाद में घिर गए थे, वहीं बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगाते हुए, राजेंद्र पाल गौतम के इस्तीफे की मांग कर रही थी।
राजेंद्र पाल गौतम आम आदमी पार्टी में समाज कल्याण मंत्री पद पर थे। कुछ दिन पहले देवी-देवताओं पर दिए अपने बयान से वे चर्चा में आए थे, उनके द्वारा दिए, बयान के बाद से जमकर बवाल मचा था। आज राजेंद्र पाल गौतम ने इस्तीफा देने के बाद ट्वीट करते हुए, कहा कि ”आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है, वहीं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ, और आज मेरा नया जन्म हुआ है, अब मैं और अधिक मजबूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों और अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूंगा”।
आज महर्षि वाल्मीकि जी का प्रकटोत्सव दिवस है एवं दूसरी ओर मान्यवर कांशीराम साहेब की पुण्यतिथि भी है। ऐसे संयोग में आज मैं कई बंधनों से मुक्त हुआ और आज मेरा नया जन्म हुआ है। अब मैं और अधिक मज़बूती से समाज पर होने वाले अत्याचारों व अधिकारों की लड़ाई को बिना किसी बंधन के जारी रखूँगा pic.twitter.com/buwnHYVgG8
— (समण) Rajendra Pal Gautam (@AdvRajendraPal) October 9, 2022
मालूम हो, कि दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल दशहरा के दिन करोलबाग स्थित एक धर्मांतरण कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां मौजूद लोगों को शपथ दिलाई गई थी, कि ”राम-कृष्ण को नहीं मानेंगे” जिसका वीडियो भी वायरल हुई था। जिसके बाद से बीजेपी नेता लगातार नाराजगी जताते हुए, आम आदमी पार्टी से मंत्री के इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
टिप्पणियाँ