छत्तीसगढ़ के धमतरी में प्रार्थना सभा के विरोध में रविवार को ग्रामीण थाना पहुंचे। गांव में बाहरी लोगों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की मांग ग्रामीण कर रहे हैं, ताकि गांव में प्रार्थना सभा न हो। इस सभा से गांव का माहौल खराब होने लगा है। वहीं इन लोगों द्वारा कुछ ग्रामीणों को रुपये का लालच देकर मतांतरण कराने की कोशिश की जाती है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश है।
हिन्दू संगठन से जुड़े महेंद्र पंडित, रामू रोहरा, पुष्पेंद्र साहू समेत ग्रामीण बड़ी संख्या में नौ अक्टूबर को अर्जुनी थाना पहुंचे। ग्रामीणों ने एसपी के नाम थाना प्रभारी को सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि प्रत्येक रविवार को गांव में प्रार्थना सभा का आयोजन किया जाता है। इस गांव में दो परिवार का मतांतरण कराया जा चुका है। यहां प्रार्थना सभा के लिए बाहर से करीब 50 से 60 परिवार के लोग बड़ी संख्या में पहुंचते हैं, जो गांव में हिंदू देवी-देवताओं के संबंध में कई अनर्गल बातें करते हैं, इससे गांव का माहौल खराब होने लगा है।
इस सभा में कुछ ग्रामीणों को रुपये पैसे का लालच देकर मतांतरण कराने की कोशिश की जाती है। ऐसे में ग्रामीण इसका विरोध कर रहे हैं। लंबे समय से चल रहे प्रार्थना सभा को बंद कराने की मांग ग्रामीण कर चुके हैं, लेकिन शासन प्रशासन इसे गंभीरता से नहीं ले रहा है। इन दिनों तो इस गांव में पुलिस जवानों की सुरक्षा के बीच प्रार्थना सभा कराई जा रही है, इससे ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया है। ग्रामीणों ने आज थाना का घेराव कर दिया है। ग्रामीणों की मांग है कि इस गांव में पूरी तरह से प्रार्थना सभा बंद की जाए नहीं तो इसका विरोध किया जाएगा।
टिप्पणियाँ