पंजाब में बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए सरहद पार से ड्रोन की मदद से हथियारों की तस्करी करने वाले 4 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। तरनतारन की काउंटर इंटेलिजेंस ने क्रॉस-बॉर्डर ड्रोन-आधारित हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। पकड़े गए आरोपी आईएसआई मॉडयूल के तहत काम करते थे।
पंजाब के डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पुलिस को खुफिया सूचना मिली थी, जिसके आधार पर हथियार तस्करों को दबोचा गया है। पुलिस ने गिरोह के चार सदस्यों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए आरोपियों से 1 एमपी-4 राइफल, 17 पिस्तौल, 10 पत्रिकाएं, 700 कारतूस, 1.1 करोड़ रुपए और 500 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है। फिलहाल अभी तक की जानकारी में यही पता चला है कि आरोपियों ने पंजाब में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देना था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी के चलते तस्कर पकड़े गए। पूरे विवरण की प्रतीक्षा की जा रही है।
टिप्पणियाँ