मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सरकारी पदों पर भर्ती में हुए, घोटालों की दबी फाइलें एक-एक करके निकालनी शुरू कर दी है। सीएम धामी ने 2015 में पुलिस की सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती घोटाले की फाइल को देखकर इसकी एफआईआर करने के निर्देश दिए हैं।
उत्तराखंड पुलिस की सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा के प्रश्न-पत्र परीक्षा से पहले लीक कर ओएमआर शीट से छेड़छाड़ कर परीक्षार्थियों को लाभ पहुंचाने के मामले में दोषियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की शासन ने मंजूरी दे दी है।
जानकारी के मुताबिक सीएम धामी के निर्देश पर इस मामले पर कड़ा रुख अपनाए जाने को कहा गया है।
बतादें सब इंस्पेक्टर की सीधी भर्ती में परीक्षार्थियों को नकल कराने का आरोप सामने आ रहे थे, जिसकी जांच पहले ही विभागीय तौर पर की जा चुकी है।
पंतनगर कृषि एवं तकनीकी विश्वविद्यालय द्वारा वर्ष 2015 में संचालित 339 उत्तराखंड पुलिस के सब इंस्पेक्टर का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होने के साथ ही ओएमआर शीट से छेड़छाड़ करने पर दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने के आदेश हुए जारी।
इस मामले में धार 420, 466, 467, 201 और 120 B के तहत मुकदमा दर्ज किया जाएगा। उत्तराखंड शासन की ओर से डायरेक्टर विजिलेंस को मुकदमा दर्ज करने की अनुमति दी गई है, 2015 में भर्ती हुए 339 दरोगाओं के मामले में विजिलेंस पहले से ही जांच कर रही है, जिसने अपनी रिपोर्ट सीएम और शासन को दे दी है।
टिप्पणियाँ