कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में पर्यटन को बढ़ावा देने को खुलेगा गर्जिया गेट

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने दी मंजूरी, अब बारह महीने पर्यटकों के लिए खुलेगा नया जोन

Published by
उत्तराखंड ब्यूरो

राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने कार्बेट टाइगर रिजर्व में बिजरानी टूरिस्ट गेट से आगे नए गर्जिया गेट को पर्यटकों के लिए खोले जाने की अनुमति दे दी है। इस गेट को पहले पार्क प्रशासन ने खोला था, जिसे प्राधिकरण ने बंद करवा दिया था।

जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में टूरिस्ट जोन में बाघों को देखने के लिए हजारों पर्यटक आते हैं, लेकिन झीरना के अलावा कोई ऐसा गेट नहीं था जोकि बारहों मास खुलता हो। कॉर्बेट पार्क को मानसून में बंद किया जाता है, क्योंकि सड़कें खराब हो जाती हैं और वन्य जीव भीं हिंसक हो जाते हैं।

पार्क बंद रहने से जो पर्यटक यहां आते हैं, वह राम नगर फॉरेस्ट डिवीजन में घूमकर अपना वक्त बिताते हैं। ऐसे में कॉर्बेट प्रशासन ने 15 नवंबर 2020 को गर्जिया गेट पर्यटकों के लिए खोला। यहां कुछ महीने तक पर्यटक जंगल में गए फिर इस पर राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण ने आपत्ति जताते हुए गेट बंद करवा दिया।

कॉर्बेट पार्क के उप निदेशक नीरज शर्मा ने बताया कि लंबी प्रक्रिया के बाद एनटीसीए ने इस गेट को खोले जाने की अनुमति दे दी है।

Share
Leave a Comment