कुल्लू। दशहरे के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिमाचल में दो बड़े कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। बिलासपुर और कुल्लू आने का कार्यक्रम है। कुल्लू दशहरा में देवी देवताओं के दर्शन करने आने वाले देश के पहले प्रधानमंत्री हैं।
कुल्लू में करीब 200 किलोमीटर क्षेत्र में स्थापित देवी-देवताओं के मंदिरों से 300 से ज्यादा देव डोलियां कुल्लू के ढालपुर मैदान में पहुंचने लगी हैं। हजारों श्रद्धालु भी यहां एकत्र होने लगे हैं। ये देव डोलियां पैदल और परंपरागत तरीके से लाई जाती हैं। देव डोलियां आज सुबह से यहां जयघोष के साथ पहुंचने लगी हैं।
जानकारी के मुताबिक खराहल, ऊझी घाटी, बंजार, सोज, रूपी वैली से कुल्लू आने वाली सड़कों पर देव जयघोष के स्वर ही गूंज रहे हैं। कुल्लू में देवी देवताओं के मिलने की परंपरा दशहरे पर 372 साल पहले शुरू हुई थी। माना जाता है कि इस दिन देवी देवता आपस में संवाद भी करते हैं।
कुल्लू के ढालपुर मैदान पर एक विशेष मंच बनाया गया है, जहां से पीएम मोदी आराध्य बिजली महादेव के दर्शन भी कर सकेंगे। मोदी का यहां करीब सवा तीन बजे पहुंचने का कार्यक्रम है। इससे पहले पीएम मोदी सुबह ग्यारह बजे बिलासपुर पहुंचकर एम्स का शुभारंभ करेंगे जिस पर 1470 करोड़ की लागत आई है। साथ ही वे वर्चुअल रूप से 350 करोड़ के नालागढ़ चिकित्सा डिवाइस पार्क का शिलान्यास और हाइड्रो यूनिवर्सिटी का शुभारंभ भी करेंगे। पीएम मोदी दशहरे पर 3650 करोड़ की केंद्रीय योजनाओं की सौगात भी हिमाचल को देंगे। पीएम मोदी की हिमाचल में विधान सभा चुनाव से पहले महत्वपूर्ण जनसभाएं हैं जोकि बीजेपी के मिशन रिपीट अभियान के लिए एक जोश उत्साह का काम करेंगी। बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जोकि हिमाचल से ही हैं इस समय राज्य में ही हैं। उनके साथ मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, चुनाव प्रभारी सौदान सिंह भी पीएम के दौरे की तैयारियों में लगे हुए हैं।
टिप्पणियाँ